*ब्रेकिंग चंड़ीगढ़*
हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल का बयान
मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा हमारी सरकार लगातार कुछ ना कुछ नया करती है जब भी कैबिनेट की बैठक होती है हम कोई ना कोई नई चीज जनता के हित में करते हैं
कल की बैठक में पेंशन 2750 से बढ़कर 3000 करने की जो घोषणा की थी उसपर मोहर लगा दी है वह हर साल बढ़ेगी
इस साल का बजट 20 फरवरी से शुरू होगा ऐसा मंत्रिमंडल की तरफ से तय किया गया है , बीएससी की तरफ से अगला शेड्यूल बनाया जाएग
इस बार का बजट गरीबों के हित में होगा
कैसे हम प्रोएक्टिव होकर लोगों तक अपनी योजनाएं और सेवाएं पहुंचा सकते हैं उसपर भी काम होगा और विकास के नाते रूट लेवल पर ग्रामीण क्षेत्र में नहीं कालोनियां जो अप्रूव की है उसमें इंफ्रास्ट्रक्चर का काम अप्रूव किया जाएगा
गांवों की फैसिलिटी पर काम करेंगे वहां तालाब बनाए जाएंगे खेल स्टेडियम बनाए जाएंगे
इंफ्रास्ट्रक्चर के सभी रूट लेवल के विषय को आगे बढ़ाएंगे
शिक्षा के क्षेत्र में काम करेंगे स्कूलों में जो कमरों की कमी है उसको पूरा किया जाएगा
मुख्यमंत्री ने बजट पर सुझाव के सवाल पर कहा कि सभी विधायकों और सांसदों को पत्र लिख दिया है
उनकी प्रत्यक्ष मीटिंग नहीं होगी लेकिन वह अपने सुझाव भेजेंगे उनका अध्ययन हम बजट में करेंगे
बजट की जो कमेटी या बनाई होती हैं उसमें हमने सुझाव दिया है कि बजट पेश होने के बाद कुछ समय कमेटी को दिया जाए ताकि सभी विधायक इस पर विचार करके ताकि कमेटी की रिपोर्ट को पेश किया जा सके
बीजेपी के नए कार्यालय खोले जाने पर सीएम ने कहा लोकतंत्र की जो प्रक्रिया है वह 5 साल के अंदर अंदर चुनाव होने होते हैं
पांचवा साल यह चल रहा है इसकी टर्म पूरी हो रही है स्वाभाविक है कि इसकी इसमें आगे जाने की गुंजाइश नहीं है , सभी पार्टियों ने तैयारी शुरू कि है हमने भी सभी 10 लोकसभा कार्यालय का उद्घाटन हो गया है , सभी व्यवस्थाएं बन गई है हमारे चुनावी कार्यक्रम लगातार होंगे
आज भी हमारी चुनावी व्यवस्था को लेकर एक मीटिंग दिल्ली में होगी
सीएम ने चंडीगढ़ से हिसार के लिए ट्रेन शुरू करने के सवाल पर कहा कि क्योंकि हिसार एयरपोर्ट बनने जा रहा है , अगर रेलवे स्टेशन बनेगा तो इसकी सुविधा बाय ट्रेन दिल्ली और चंडीगढ़ जाने के लिए जरूरी है
हिसार हब बनेगा तो उसे पर ट्रेन हो या यातायात साधन बनना जरूरी है और हम बनाएंगे
केंद्र सरकार ने अंतरिम बजट तय किया है अंतरिम बजट जितनी आवश्यकता होती है उतना ही होता है
नई सरकार आने के बाद लेकर आएगी उसे समय प्रतीक्षा की जा सकती है
सीएम ने हरियाणा के बजट को लेकर कहा कि पहले शुक्रवार को स्वाभाविक है कि हम बजट पेश करेंगे
अरविंद केजरीवाल की तरफ से पांच मांगे पूरी करने पर राजनीतिक छोड़ने पर सीएम ने किया पलटवार
सीएम ने कहा हमारी इस चिंता को छोड़ दें राजनीति करते रहें ताकि अपने आप छोड़ने की बजाय जनता नकार दे तो अच्छा है
चंडीगढ़ में मेयर चुनाव में भाजपा की जीत के बाद उठाये जा रहे सवालों पर सीएम ने कहा
*नाचना जाने तो आंगन टेढ़ा* जनमत उनके पास नहीं है तो वह सपने क्यों लेते हैं भारतीय जनता पार्टी का मेयर बना है , जनता के मन में जब भारतीय जनता पार्टी का विचार आता है तो वह निकलता नहीं है
सीएम ने अपना पैतृक घर समाज को देने पर सीएम ने कहा कि मेरे पास काम करने का अधिकार जो बराबर बना हुआ है
काम करने का सबसे बड़ा अधिकार होता है , जब तक काम अधिकार है और कोई आवश्यकता व्यक्ति को होती नहीं