एनडीए में शामिल होने के बाद एक बार फिर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एक्शन में आ गए हैं. बुधवार (31 जनवरी) की सुबह अचानक नीतीश कुमार पुलिस मुख्यालय (पटेल भवन) पहुंच गए. यहां पुलिस अधिकारियों के साथ उन्होंने बैठक की. इससे पहले महागठबंधन की सरकार में क्राइम को लेकर बीजेपी लगातार हमला कर रही थी. जंगलराज की बात कह रही थी. नीतीश कुमार सुशासन की सरकार के लिए जाने जाते हैं. ऐसे में एक बार फिर बिहार में क्राइम कंट्रोल को लेकर वो एक्शन में दिख रहे हैं.
पटेल भवन में पुलिस अधिकारियों से मिलने के बाद मुख्यमंत्री बाहर निकले और मीडिया से बातचीत की. उन्होंने कहा कि बिहार में हुई जातीय गणना को लेकर राहुल गांधी फालतू बात कर रहे हैं. झूठ की क्रेडिट ले रहे हैं. हमने जातीय गणना का सारा काम कराया है.