झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन के लिए आज का दिन बेहद अहम है। दोपहर 1 बजे ईडी उनके रांची स्थित आवास पर पहुंचने वाली है। वह कथित जमीन घोटाले मामले में उनके खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग के आरोपों में जांच कर रही है।
इससे पहले सोमवर को ईडी सीएम के दिल्ली स्थित घर में छानबीन कर चुकी है। बताया जा रहा है कि वहां से एजेंसी ने अलग-अलग बैगों में रखे करीब 36 लाख लाख रुपये नकद और कुछ महत्वपूर्ण दस्तावेज बरामद किए हैं।
सीएम आवास पर ईडी ने मांगी सुरक्षा
जानकारी के अनुसार सीएम हेमंत सोरेन ने ईडी को पूछताछ के लिए एक बजे का समय दिया है। इस पर एजेंसी ने राज्य के मुख्य सचिव और डीजीपी को ईडी की टीम के लिए सुरक्षा मुहैया करवाने का आग्राह किया था। जिसके बाद बुधवार को सीएम आवास के आसपास सीआरपीसी की धारा 144 लगा दी गई है। सीएम आवास से 200 मीटर के दायरे में पुलिस ने बैरिकेडिंग की हुई है। यहां स्थानीय पुलिस के अनुसार भारी संख्या में अतिरिक्त बल तैनात है।
अगर हुई गिरफ्तारी? तो कौन बनेगा नया मुख्यमंत्री
जानकारी के अनुसार सीएम हेमंत सोरेन पर गिरफ्तारी की तलवार लटकी हुई है। अगर सुरक्षा एजेंसी ने उन्हें गिरफ्तार किया तो उनकी पत्नी कल्पना सोरेन को सीएम का कार्यभार दिया जा सकता है। इससे पहले मंगलवार को हेमंत सोरेन ने अपने विधायकों के साथ बैठक की है। वहीं, झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) ने इसे अपने नेता और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को बदनाम करने की नियोजित साजिश बताया है। बता दें सोमवार को सीएम दिल्ली आवास से तो चले गए थे, लेकिन मंगलवार दोपहर तक रांची नहीं पहुंचे थे। मामला मीडिया में तब चर्चा का विषय बना जब उनका चार्टेड विमान दिल्ली एयरपोर्ट पर खड़ा मिला था और वह अचानक रांची अपने आवास पर देखे गए।