अडानी ग्रुप की कंपनी अडानी टोटल गैस के शेयर गुरुवार को 1001.75 रुपये पर ट्रेड कर रहे हैं। ठीक एक साल पहले 25 जनवरी 2023 को अडानी टोटल गैस (Adani Total Gas) के शेयर 3878.30 रुपये पर थे।
अडानी ग्रुप को लेकर हिंडनबर्ग की रिपोर्ट 24 जनवरी 2023 को आई थी। इसके बाद अडानी ग्रुप के शेयरों में तेज गिरावट आई। अडानी ग्रुप के ज्यादातर शेयर रिकवरी कर गए हैं। लेकिन, अडानी टोटल गैस के शेयर अपने एक साल के हाई से 74 पर्सेंट से ज्यादा डाउन हैं।
3878 रुपये से 521 पर पहुंच गए थे अडानी टोटल गैस के शेयर
अडानी टोटल गैस (Adani Total Gas) के शेयर लंबे समय से दबाव में हैं। अडानी ग्रुप की इस कंपनी के शेयर 25 जनवरी 2023 को 3878.30 रुपये पर थे। कंपनी के शेयर 26 अक्टूबर 2023 को लुढ़ककर 521.95 रुपये पर पहुंच गए। हालांकि, इस लेवल के बाद से कंपनी के शेयरों में तगड़ी रिकवरी देखने को मिली है। पिछले 3 महीने में अडानी टोटल गैस के शेयरों में 90 पर्सेंट से अधिक की तेजी आई है।
79 रुपये से 3800 रुपये के पार पहुंचे शेयर
अडानी टोटल गैस (Adani Total Gas) के शेयरों में पिछले 5 साल से भी कम में ताबड़तोड़ तेजी आई है। अडानी टोटल गैस के शेयर 9 नवंबर 2018 को 79.75 रुपये पर थे। कंपनी के शेयर 25 जनवरी 2023 को 3878.30 रुपये पर पहुंच गए थे। हालांकि, इसके बाद कंपनी के शेयरों को हिंडनबर्ग की रिपोर्ट से तगड़ा झटका लगा था। फॉरेन पोर्टफोलियो इनवेस्टर्स (FPI) ने दिसंबर 2023 तिमाही में अडानी टोटल गैस में अपनी हिस्सेदारी घटाई है। फॉरेन पोर्टफोलियो इनवेस्टर्स ने अडानी टोटल गैस में अपनी हिस्सेदारी 88 बेसिस प्वाइंट घटाकर अब 13.06 पर्सेंट कर ली है, जो कि पहले 13.94 पर्सेंट थी।