IND vs ENG 1st Test: रविचंद्रन अश्विन जहां वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं। वहीं उन्होंने रवींद्र जडेजा के साथ मिलकर एक और बड़ा रिकॉर्ड तोड़ा है। टेस्ट क्रिकेट में पहले भारत की सफल जोड़ी अनिल कुंबले और हरभजन सिंह की थी, जिन्होंने भारत के लिए एक जोड़ी के रूप में 501 विकेट चटकाए थे, लेकिन इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के पहले मैच के पहले दिन पहले तीन विकेट लेकर अश्विन और जडेजा की जोड़ी ने इस रिकॉर्ड को तोड़ते हुए इतिहास रच दिया है। अश्विन-जडेजा की जोड़ी ने 502 विकेट लेकर टेस्ट क्रिकेट में भारत की नंबर-1 जोड़ी बन गई है।
टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाली भारतीय जोड़ी
502- रविचंद्रन अश्विन और रवींद्र जडेजा
501 – अनिल कुंबले और हरभजन सिंह
474 – जहीर खान और हरभजन सिंह
431 – रवि अश्विन और उमेश यादव
412 – अनिल कुंबले और जवागल श्रीनाथ
ये है दुनिया की सबसे सफल जोड़ी
टेस्ट क्रिकेट में दुनिया की सबसे ज्यादा विकेट लेने वाली जोड़ी जेम्स एंडरसन और स्टुअर्ट ब्रॉड की है। इन दोनों ने मिलकर टेस्ट क्रिकेट में कुल 1039 विकेट लिए हैं। इसके बाद दूसरे नंबर पर शेन वॉर्न और ग्लेन मैक्ग्रा की जोड़ी है, जिसने 1001 विकेट हासिल किए हैं।
एक नजर मैच पर
इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया और इंग्लिश टीम के सलामी बल्लेबाजों ने बैजबॉल क्रिकेट शैली में खेलते हुए बिना कोई विकेट गंवाए एक समय 55 रन बना लिए थे। इसी बीच अश्विन ने इंग्लैंड को पहला झटका बेन डकैट के रूप में दिया। अश्विन ने उन्हें 35 के निजी स्कोर पर मोहम्मद सिराज के हाथों कैच कराया। इंग्लैंड को दूसरा झटका 58 के स्कोर पर रवींद्र जडेजा ने दिया। वह महज एक रन बनाकर रोहित शर्मा को कैच थमा बैठे।
इंग्लिश टीम को तीसरा झटका अश्विन ने 60 के स्कोर पर जैक क्राउली के रूप में दिया। वह 20 रन बनाकर पगबाधा आउट हुए। लंच के बाद इंग्लैंड को चौथा झटका 121 के स्कोर पर जोनी बेयरस्टो के रूप में लगा, जो अक्षर पटेल का शिकार बने। इसके बाद 125 के स्कोर पर जो रूट (29) जडेजा का शिकार बने। इंग्लैंड की टीम ने पहले दिन लंच बाद खबर लिखे जाने तक पांच विकेट के नुकसान पर 129 रन बना लिए हैं।