पंचकूला : पंचकूला के समाज सेवी सेक्टर 16 निवासी श्री सुभाष पपनेजा पिछले कई सालों से पंचकूला प्रशाशन को कई मामलों में सहयोग दे रहे है। वो पंचकूला के समाज से जुड़े कई मुद्दे सरकार तक लेकर जाते है और उनका समाधान करवाते है। श्री पपनेजा पिछले कई सालों से पंचकूला के सेक्टर 16 और इंडस्ट्रियल एरिया के बीच की सड़क पर लगी ट्रैफिक लाइट जो खराब चल रही है, को ठीक करवाने के लिए एक विभाग से दूसरे विभाग के चक्र काट रहे है। तांकि लोगो को कोई दिक्कत न हो, पर पंचकूला प्रशाशन है की उसके कान पर जू तक नहीं रेंगती। वैसे पंचकूला प्रशाशन को तो इतनी भी सुध नहीं की यहाँ कोई ट्रैफिक लाइट भी है, उसे ठीक करना तो दूर की बात है।
श्री सुभाष पपनेजा ने प्रशाशन को जो पत्र लिखे वो आज उन्होंने हमें भी भेजे, जिसका मसौद्दा कुछ इस तरह से है।
ट्रेफिक लाइट्स 2009 में भारत इलेक्ट्रोनिक्स लिमिटिड ने कारपोरेट सोशल रिस्पोंसिबिल्टी स्कीम के तहत डोनेट की थी। पुलिस विभाग यहाँ ट्रेफिक रेगुलेट करता रहा नाके भी लगाये।
लगता है यह 2013 से खराब हैं व् नगर निगम ने बेल के 2013 व् 2015 के पत्रों बाबजूद ठीक करवाने की कोई कार्यवाही नहीं की, पुलिस विभाग द्वारा की कार्यवाही का हमे ज्ञान नहीं।
मेरे द्वारा 18/05/16 से पुन: शुरू किये प्रयत्न से भी कोई लाभकारी प्रणाम नहीं निकला क्योंकि सभी अथारिटीज ‘ यह काम हमारा नहीं ‘ कह रही हैं जो किसी भी दृष्टि से उचित नहीं दिखता 1 हमारी सुचना है कि इस समय अपनी सुविधानुसार / इच्छानुसार न० नि० व् हुडा दोनों ही नईं लाइट्स लगवा व् रिपेयर करवाते है 1 जनता किसको कहे और कैसे उनसे कन्धा मिलाए, हमारी समझ से परे है।