IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला 25 जनवरी से हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 के लिहाज से दोनों ही देशों के लिए ये टेस्ट सीरीज बेहद अहम है। ऐसे दोनों ही टीमें जीतने के लिए पूरी ताकत झोंकेंगी। अभी से ये कहना मुश्किल है कि सीरीज में कौन सी टीम बाजी मारने में सफल होगी। क्रिकेट के कई दिग्गज जहां बैजबॉल को लेकर चर्चा कर रहे हैं, वहीं, इंग्लैंड के पूर्व खिलाड़ी माइकल आथर्टन ने अभी से भारत के सीरीज जीतने की भविष्यवाणी कर दी है और उन्होंने इसका कारण भी बताया है।
आथर्टन ने स्काई स्पोर्ट्स पर बातचीत में कहा कि मुझे लगता है कि भारतीय टीम ही ये सीरीज जीतेगी, क्योंकि उनके पास इंग्लैंड से बेहतर स्पिनर्स हैं। उन्होंने कहा कि जब आप भारत खेलते हो तो स्पिन महत्वपूर्ण रोल निभाती है। हम यह पहले भी भारत के मैदानों पर देख चुके हैं। भारत के पास अच्छा पेस अटैक भी है। भारत के 4 स्पिनर इंग्लैंड के स्पिनर्स से बेहतर हैं।
भारतीय स्पिनर्स की तारीफ
माइकल आथर्टन ने आगे कहा कि भारतीय टीम में दो लेफ्ट आर्म स्पिनर रवींद्र जडेजा और अक्षर पटेल हैं तो कलाई के स्पिनर के रूप में कुलदीप यादव और आर अश्विन हैं। अश्विन की महानता के विषय में सभी को पता है। वहीं, इंग्लैंड टीम में जैक लीच के रूप में एक अनुभवी लेफ्ट आर्म स्पिनर है तो रेहान अहमद, शोएब बशीर और टॉम हार्टले भी हैं, लेकिन उन्हें उतना अनुभव नहीं हैं।
यहां खेले जाएंगे मुकाबले
बता दें कि इंग्लैंड और भारत के बीच 5 टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला 25 जनवरी से हैदराबाद में , दूसरा टेस्ट 2 फरवरी से विशाखापट्टनम में, तीसरा टेस्ट 15 फरवरी से राजकोट में, चौथा टेस्ट 23 फरवरी से रांची में और 5वां मुकाबला 7 मार्च से धर्मशाला में खेला जाएगा।