चण्डीगढ़ ब्रेकिंग
आप हरियाणा के अध्यक्ष डॉ सुशील गुप्ता की प्रेस कॉन्फ्रेंस
पिछले 9 साल में हरियाणा सरकार ने युवाओं को झुठे वादों के खिलाफ कर दिया
बेरोजगार युवा धक्के खा रहा है
एचपीएससी रोजगार दे नहीं रही भ्रष्टाचार हो रहा है , सीएम सब जानते हुए कुछ नहीं कर रहे
21000 पुलिस में खाली पद हैं , 5000 से ज्यादा पद पशुपालन , 5073 फायर सर्विसेज , 28000 शिक्षा और अनुसंधान में पद खाली है — डॉ सुशील गुप्ता
सरकार की इस नीति से युवा परेशान हैं–डॉ सुशील गुप्ता
अब एक और षड्यंत्र हो रहा है
सरकार युवाओं को इजरायल भेजने की तैयारी कर रही है–डॉ सुशील गुप्ता
इसके लिए भी 50000 युवा खड़े हैं लाइन लगा कर
युवा कह रहे भुखा मरने से अच्छा गोली खा कर मर जाएं –डॉ सुशील गुप्ता
युवाओं को इस स्थिति में लाने के लिए खट्टर सरकार जिम्मेदार है–डॉ सुशील गुप्ता
युवा डिप्रेशन, नशे और अपराध में जा रहा है–डॉ सुशील गुप्ता
अब युवा गोली खाने को भी तैयार हो गया है
हरियाणा में 75 प्रतिशत आरक्षण देने की बात कह रहे थे, जानबूझकर कमजोर कानून बनाया जो रद्द हो गया
पंजाब सरकार ने थोड़े समय में 42000 नौकरियां दी है–डॉ सुशील गुप्ता
दुसरी तरफ हरियाणा सरकार युद्ध ग्रस्त देश में हरियाणा में युवाओं को भेज रही है
मै मुख्यमंत्री से कहता हूं अगर इजरायल में हरियाणा के एक भी युवा की मौत हो जाती है तो इसके जिम्मेदार आप ही होंगे –डॉ सुशील गुप्ता
हरियाणा में नौकरी दो तो युवा बाहर क्यों जाएगा
विदेश के लिए भर्ती करनी है तो शातिं वाले देशो में करें
अशोक तंवर को कहा वो पानी पी पीकर बीजेपी को कोसते थे
भाजपा से ज्यादा भ्रष्टाचारी बलात्कारी लोग कहीं नहीं है , मंत्री पर भी आरोप लगा लेकिन मुख्यमंत्री ने कहा मैं मंत्री इस्तीफा नहीं लुंगा
इंडिया गठबंधन अशोक तंवर का पार्टी छोडने का सिर्फ बहाना है –डॉ सुशील गुप्ता
चंड़ीगढ़ नगर निगम में मेयर चुनाव को लेकर भी साधा बीजेपी निशाना–डॉ सुशील गुप्ता