*चंड़ीगढ़ ब्रेकिंग*
*मुख्यमंत्री मनोहर लाल ट्रेन से दिल्ली के लिए रवाना हुए*
इस दौरान मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने मीडिया से रूबरू होते हुए कहा कि मौजूदा मौसम के हिसाब से ट्रेन से सफर करना सबसे उपयोगी और सुरक्षित है
ट्रेन में सफर करने से अन्य लोगो से मुखातिब होने का मौका मिलता है , उनके अनुभव सुनने से खुद का भी अनुभव बढ़ता है
बीते साढ़े 9 वर्षो में रेल विभाग में अभूतपूर्व बदलाव हुए है
पहले चंड़ीगढ़ रेलवे स्टेशन के नाम से इस रेलवे स्टेशन को जाना जाता था लेकिन अब चंड़ीगढ़- पंचकूला रेलवे स्टेशन से इसे जाना जाता है
सीएम ने कहा अभूतपूर्व बदलाव हुए है कितनी नई गाड़ियां चली है , चाहे जन शताब्दी हो या वन्देभरत हो शुरू हुई है
दिल्ली जाने के लिए ट्रेन ही बाय एयर जाने के बजाय सुविधा जनक है
सीएम ने कहा कि चंड़ीगढ़ रेलवे स्टेशन का पूरा काम जल्द पूरा होगा
सीएम ने कहा इसका विभाग को भी लाभ होता है लोगों को भी लाभ होता है
सीएम ने कहा गुजरात गए तो रेलवे स्टेशन के ऊपर ही फाइव स्टार होटल बना था
सीएम ने कहा 22 जनवरी के दिन बहुत समय तक याद गार रहने वाला है
लोग इसे हर्षोल्लास से मनाए इसके लिए अवकाश भी रखा है