*मुख्यमंत्री मनोहर लाल का सम्बोधन शुरू हुआ*
*मुख्यमंत्री ने कहा आज सुनहरा अवसर है जब सैकड़ो की संख्या में पार्टी जॉइन कर रहे है*
मुख्यमंत्री ने कहा कि बंता राम वाल्मीकि जी ने भी पार्टी जॉइन की है
सीएम ने कहा इसके इलावा सुमित नरवाल , मंजू राणा , नाथू राणा समेत 101 लोगो की सूची है
सीएम ने किया सभी का अभिनंन्दन
सीएम ने कहा 1952 में भाजपा पहले जन संघ थी
1970 में भारतीय जनता पार्टी में विलय हो गया
1996 में पहली बार अटल जी के नेतृत्व में सरकार बनी
देश मे परिवर्तन होने शुरू हुए , व्यवस्थाओं को बदलने का काम शुरू हुआ
इसके बाद 10 साल का गैप आया मगर इसके बाद 2014 में फिर भाजपा की सरकार बनी
सरकार केवल सत्ता के लिए नही है ये एक विचार है जिसका दिमांग में घुसना थोड़ा मुश्किल होता है , एक बार घुसने पर ये विचार निकाला भी नही जा सकता
स्वार्थ से ऊपर उठकर काम करने वाले हम लोग है
भाजपा के जैसा मोदी जी ने कहा इंडिया फर्स्ट
मोदी जी जबसे प्रधानमंत्री बने है कितने बड़े परिवर्तन आए है दुनिया सोच नही सकते
सीएम ने कहा हमने पोर्टल बनाए ऑनलाइन सर्विस दी
विपक्ष के लोग कहते है पोर्टल समाप्त कर देंगे , जिस जनता को पोर्टल का लाभ मिल रहा है वो जनता ही आपको समाप्त कर देगी
25 जनवरी तक विकसित भारत संकल्प यात्रा चल रही है जो हर व्यक्ति तक पहुँच रही है
सीएम ने कहा कि दुनिया मे देश का नाम करना है
एक समय था ऊपर से नीचे ढूढने तक आंखे दुख जाती थी
भारत का नाम आतींम देशों में गिना जाता था
आज विकसित देशों में 5 देशों में नाम आ गया है
जो देश मोदी जी को वीजा नही देते थे वो संकट आने पर मोदी जी से विचार विर्मश करना चाहते है