Mehbooba Mufti Escapes in Car Accident : जम्मू कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री और प्रमुख राजनेता में शुमार महबूबा मुफ्ती गुरुवार को एक सड़क हादसे का शिकार हो गई। गनीमत यह रही कि हादसे में उन्हें किसी प्रकार कोई चोट नहीं आई। बताया जा रहा है कि महबूबा श्रीनगर से अनंतनाग जा रही थी। इसी दौरान उनकी कार किसी वस्तु से टकरा गई और आगे का हिस्सा बुरी तरह बर्बाद हो गया। इस कार में महबूबा के साथ पुलिस के जवान भी सवार थे।
सबसे बेहतर बात यह है कि इस हादसे में किसी को भी कोई चोट नहीं आई है और सभी सुरक्षित हैं। पीडीपी प्रमुख भी पूरी तरह सुरक्षित बताई जा रही हैं। पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने महबूबा की सुरक्षित होने पर ईश्वर का शुक्रिया किया है। इसके साथ ही उन्होंने इस हादसे के जांच की मांग भी की है। उन्होंने कहा है कि यह निश्चित रूप से बहुत ही गंभीर विषय है।