चंडीगढ़।
हरियाणा के गृहमंत्री का बयान।
अनिल विज ने अरविंद केजरीवाल को ईडी के सम्मन पर कहा कि इतनी बार गिरगिट ने रंग नही बदले जीतने केजरीवाल ने रंग बदले
इनका ट्वीट याद आता है जिसमें उनहोने कहा था करप्ट लोगों को देखकर सिर शर्म से झुक जाता है, जब वे नोटिस मिलने पर पेश नहीं होते।
अब इस बार केजरीवाल क्या कहेंगे।
विज ने कहा कि अन्ना हजारे के आन्दोलन मैं धोखे से पार्टी बनाई थी।
लेकिन जो बातें कही थी कोई पूरी नही की।
अन्ना आंदोलन का मकसद कोई भी राजनीतिक संगठन नहीं बनना था। जबकि केजरीवाल में संगठन बनाया।
केजरीवाल चाहते हैं कि परिवर्तन निदेशालय में जबरदस्ती पकड़ कर ले जाए ताकि उनकी टीआरपी बढ़े।
।।।।।
विज ने कहा कोरोना को लेकर एतिहात बरती है
गुरुग्राम में बाहर से भी केस आते है , प्रदेश के हर जिले में कोरोना जांच मशीन लगाई है। ऐसा करने वाला हरियाणा देश का पहला राज्य है।
कोरोना को लेकर स्वास्थ्य विभाग ने
हमने रिहर्सल भी कर ली है।
ताकि सभी हमारे ऑक्सीजन प्लांट पूरी तरह से वर्किंग रहे
।।।।।।
विज ने हुड्डा के आखिरी बार टक्कर के बयान पर कहा कि इनके काम को जनता भूली नहीं है।
जब बच्चा पैदा ही नहीं होना तो जो मर्जी नाम रखे।
विज ने हूडा के आखिरी मौके के बयान पर कहा कि भिक्षा मांग रहे है
घोषणाओं को उनकी पार्टीज नही मान रहे है , उनकी पार्टी की अध्यक्षा का बयान आता है हमारी घोषणा नही है , कांग्रेस किसी घोषणा नही मान रही है।
उपेंद्र सिंह हुड्डा यदि आजाद चुनाव लड़ने की योजना बना रही है अलग बात है। वरना उनकी घोषणाओं का कोई मतलब नहीं है।
विज ने भारत जोड़ो की तर्ज पर दूसरी यात्रा पर कहा कि इसका मतलब पहले गलत यात्रा निकाली थी ?
जिस पार्टी ने प्रजा तंत्र को पैरों से रौंद दिया , देश पर आपातकाल लगाया, सिख दंगे करवाए, 1947 में हिंदुस्तान के 2 टुकड़े करवा दिए।
आज वे न्याय की बात कैसे कर सकते हैं