Ludhiana Oil Tanker Fire: पंजाब के लुधियाना में बुधवार को भीषण आग का तांडव देखने को मिला है। नेशनल हाइवे पर हादसे के बाद तेल से भरे टैंकर में आग लग गई, जिसके बाद आग की भयानक लपटे उठना शुरू हो गई। हादसा का एक वीडियो भी सामने आया है।
हादसा लुधियाना-दिल्ली नेशनल हाईवे पर फ्लाईओवर पर हुआ, जहां खन्ना इलाके में तेल से भरा टैंकर पलटने के बाद आग का शिकार हो गया।
ऑयल टैंकर में लगी भीषण आग
जानकारी के मुताबिक लुधियाना के खन्ना इलाके में तेल टैंकर के डिवाइडर से टकराकर पलट जाने से भीषण आग लग गई। आग इतनी भयानक थी कि देखते ही देखते पूरा टैंकर धू-धू कर जल उठा। सूचना के बाद दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची।
आग की जद में आया पूरा हाईवे
लेकिन दमकल की टीम को मौके पर पहुंचने तक तेल का टैंकर पूरी तरह से आग से घिरा हुआ नजर आया।वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि कैसे टैंकर हाइवे पर धू-धू जल रहा है। तेल के टैंक में भीषण आग लगने से हड़कंप मच हुआ है। पूरा फ्लाइओवर आग की चपेट में है।
#WATCH | Punjab: A massive fire broke out in Khanna, Ludhiana after an oil tanker hit a divider and overturned. pic.twitter.com/JrPrKVNmaQ
— ANI (@ANI) January 3, 2024