चण्डीगढ़ : हरियाणा के वित्त मंत्री कैप्टन अभिमन्यु ने कांग्रेस विधायक करण सिंह दलाल द्वारा भिवानी जिले के खानक व डाडम में खनन आवंटन को लेकर पत्रकार सम्मेलन में दिए गए उनके वक्तव्य को आधारहीन, तथ्यों से परे व मनगंढ़त बताते हुए कहा कि यह जस्टिस (सेवानिवृत) ढींगरा आयोग की रिपोर्ट आने के बाद कांग्रेस पार्टी के नेताओं के जेल में जाने के डर से लोगों का ध्यान बांटने का प्रयास है और यह उनकी छटपटाहट, बौखलाहट व घबरहाट को भी दर्शाता है।
कैप्टन अभिमन्यु, जो आज यहां एक पत्रकार सम्मेलन को सम्बोधित कर रहे थे, ने कहा कि करण दलाल एक अनुभवी विधायक हैं और इस प्रकार की बयानबाजी देकर वे अपनी ही सरकार द्वारा वर्ष 2013 में आवंटित की गई खनन प्रक्रिया को कटघरे में खड़ा कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि श्री दलाल व्यवहार में एक कच्चे, कमजोर व खोखले खिलाड़ी साबित हुए हैं और वे कांग्रेस पार्टी के केजरीवाल बनकर उभरे हैं।
उन्होंने कहा कि पिछली 22 महीनों के कार्यकाल के दौरान मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल के नेतृत्व में सुशासन व पारदर्शी तरीके से सरकार चलाने का कार्य किया है जो श्री करण सिंह दलाल जैसे नेताओं को हजम नहीं हो रहा, क्योंकि कांग्रेस पार्टी ने अपने 10 साल के कार्यकाल के दौरान अपने निहित स्वार्थों के लिए राजनीतिक सत्ता का दुरुपयोग किया। उन्होंने कहा कि कांगे्रस पार्टी को इस बात का मलाल है कि प्रदेश सरकार सही तरीके से क्यों चल रही है तथा कोई भी गलत कार्य क्यों नहीं कर रही है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी की सरकार के लिए सुशासन, शुचिता व पारदर्शिता धर्म के समान है। वे सत्ता को व्यवसाय बनाने नहीं आए बल्कि व्यवसाय को छोडक़र जनसेवा के लिए राजनीति में आए हैं। उन्होंने कहा कि भगवान का दिया उनके परिवार के पास सब कुछ है, कानून एवं नियमों के अनुसार उनका परिवार अपनी मेहनत से अपना कारोबार कर रहा है।
कैप्टन अभिमन्यु ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल की सरकार ने प्रदेश में बंद बड़े खनन कार्य को शुरू करवाने के लिए अभूतपूर्व प्रयास किये जिस कारण राज्य में रोजगार व राजस्व दोनों बढ़ रहे हैं। सरकार ने खनन के छोटे ब्लॉकों का आनलाइन आवंटन शुरू किया है। सरकार ने ठोस पैरवी कर माननीय उच्च न्यायालय व सर्वोच्च न्यायालय से भी एचएसआईआईडीसी हक में फैसला दिलवाया और खनन कार्य चालू करवाया और खनन कार्य की प्रक्रिया को तेजी से आगे बढ़ाया है।
कैप्टन अभिमन्यु ने कहा कि लोकतंत्र में विपक्ष का सरकार की कमियां निकालकर जनता के सामने रखने के अधिकार व कर्तव्य का वे सम्मान करते हैं। परंतु हम इस तरह के बेबुनियाद व झूठे बयान की निंदा करते हैं और आशा करते हैं कि भविष्य में कोई भी अलोचना प्रमाण सहित हो तो उसका स्वागत करेंगे परंतु वे श्री दलाल के बयान को तो टिप्पणी लायक भी नहीं समझते हैं।