हरियाणा के परिवहन मंन्त्री मूलचंद शर्मा का हाई पॉवर परचेज कमेटी की बैठक को लेकर बयान
आज मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में हुई बैठक में कक्षा 6, 7 व 8 वीं की बुक्स की खरीद को मंजूरी दी गई है
इसके इलावा एग्रीकल्चर की परचेज को मंजूरी दी गई है
वहीं राहुल गांधी के आज झज्जर में पहलवानों से मिलने पर मूलचन्द शर्मा का बयान
राहुल गांधी को आना चाहिए दिल्ली के नजदीक है हरियाणा
हरियाणा की बेटियां गोल्ड मेडल लाती है, देश की सेना में हरियाणा के जवान आगे रहते है, हरियाणा जीएसटी कलेक्शन में भी आगे है राहुल गांधी को हरियाणा में आना चाहिए
वही कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष उदयभान की तरफ से पिछले दिनों दिए गए बयान (टूटी खाट व झुका हुआ जाट किसी काम का नही रहता) पर मूलचन्द शर्मा का बयान
उदयभान सीनियर नेता है पढ़े लिखे नेता है इस तरह का बयान उन्हें नही देना चाहिए
वहीं हरियाणा बीजेपी में संगठन विस्तार पर बोले मूलचन्द शर्मा का बयान कहा पार्टी संगठन फैसला लेगा