श्री राम लला के प्राण प्रतिष्ठा 22 जनवरी के पहले प्रधानमंत्री के अयोध्या दौरे को लेकर 30 दिसंबर को एयरपोर्ट से अयोध्या रेलवे स्टेशन तक करीब 15 किमी मार्ग पर सड़क के दोनों ओर बैरिकेडिंग की जाएगी। रामपथ व धर्मपथ से जुड़ने वाली गलियों और संपर्क मार्गाें को सील कर दिया जाएगा। मुख्य मार्ग पर वाहनों के साथ पैदल चलने पर भी रोक रहेगी। यह यातायात प्रतिबंध सुबह सात बजे से प्रधानमंत्री के वापस जाने तक लागू रहेगा।
प्लेटफॉर्म नंबर – एक सुबह से ही रहेगा सील
अयोध्या रेलवे स्टेशन का प्लेटफार्म नंबर-एक सुबह से ही सील रहेगा। यहां सिर्फ पासधारक ही आ जा सकेंगे। यात्रियों की सुविधा के लिए प्लेटफार्म नंबर दो व तीन खुला रहेगा। रायगंज-कनीगंज रेलवे क्रॉसिंग के बगल से यात्री आ जा सकेंगे। यहीं पर एक अस्थायी टिकट घर भी खोला जाएगा। प्लेटफार्म पर टिकट लेने वाले यात्री ही जा सकेंगे।
हाईवे पर वाहनों को किया जायेगा डायवर्ट
प्रधानमंत्री के रोड शो को लेकर लखनऊ-गोरखपुर, अयोध्या-अंबेडकरनगर, रायबरेली, सुल्तानपुर, गोंडा, बस्ती हाईवे को सुबह सात बजे से बंद कर दिया जाएगा। जिला पुलिस ने पड़ोसी जिलों की पुलिस से संपर्क कर हाईवे पर वाहनों को अन्य रूट से डायवर्ट करने के लिए कहा है।
CRPF, RAF, ATS, SSF, IB तैनात
सुरक्षा व्यवस्था के लिए एटीएस, सीआरपीएफ, आरएएफ, पीएसी, पुलिस के जवानों को तैनात किया जा रहा है। रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ, जीआरपी के अलावा सीआरपीएफ व एटीएस की तैनाती होगी। एयरपोर्ट की सुरक्षा का जिम्मा यूपी एसएसएफ के हवाले पहले ही कर दिया गया है। केंद्रीय जांच एजेंसियों के साथ मिलकर यूपी एटीएस हर गतिविधि पर नजर रखे हुए है। एटीएस कमांडो की दो टीम अयोध्या में कैंप कर रही हैं।
एयरपोर्ट, अयोध्या रेलवे स्टेशन पर चुनिंदा पुलिसकर्मियों की तैनाती की जाएगी।
आठ लिफ्टिंग वैन व 10 क्रेन मंगाई गईं
यातायात पुलिस ने अन्य जिलों से आठ लिफ्टिंग वैन व 10 क्रेन मंंगाए हैं। इन्हें प्रधानमंत्री के गुजरने वाले मार्ग पर तैनात किया जाएगा। यातायात निरीक्षक अभिमन्यु शुक्ल ने बताया कि वीवीआईपी काफिले में यदि कोई वाहन खराब हो जाता है या हादसे में पलट जाता है तो वहां आसपास खड़ी लिफ्टिंग वैन या क्रेन के माध्यम तत्काल हटाकर रास्ता साफ किया जाएगा।
मुख्यालय से भी आई फोर्स
अयोध्या और यहां के अन्य रेलवे स्टेशनों पर सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने के लिए मुख्यालय से 400 पुलिसकर्मियों को भेजा गया है। यह पुलिस बल मंगलवार को अयोध्या पहुंच गया। इन्हें लक्ष्मण बाल विद्या मंदिर विद्याकुंड, रघुनाथ कौशल इंटर कालेज कनीगंज, योगीराज महर्षि संस्कृत विद्यालय रामघाट व महाराजा इंटर कालेज में ठहरेगा। PM की रैली में अयोध्या एक तरह से अभेद्य रहेगी।