ABP cvoter survey: देश के पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव खत्म होने के बाद अब हर किसी की निगाहें 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव पर टिकी हुई हैं। लोकसभा चुनाव में हालांकि कुछ महीनों का वक्त है, लेकिन न्यूज चैनलों के ओपिनियन पोल ने अभी से सियासी गर्मी बढ़ा दी है।
बात हो रही है एबीपी-सीवोटर ओपिनियन पोल की, जिसके नतीजे आने वाले लोकसभा चुनाव में एक बार फिर नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में एनडीए की सरकार बना रहे हैं। हालांकि, इसी ओपिनियन पोल में एक रिजल्ट ऐसा भी है, जो बहुत ही ज्यादा हैरान करने वाला है।
दरअसल, अलग-अलग राज्यों में सीटों के अलावा इस ओपिनियन पोल में लोगों से ये भी पूछा गया था कि अगले चुनाव में प्रधानमंत्री के पद पर वो किस नेता को पंसद करते हैं। और, जो हैरान करने वाला नतीजा था, उसमें एक राज्य ऐसा सामने आया, जहां कांग्रेस सांसद राहुल गांधी पीएम पद की दावेदारी के मामले में नरेंद्र मोदी पर भारी पड़े।
ओपिनियन पोल में जिन 10 राज्यों के नतीजे जारी किए गए, उनमें अकेला पंजाब ऐसा राज्य रहा, जहां नरेंद्र मोदी के मुकाबले राहुल गांधी को ज्यादा वोट मिले। प्रधानमंत्री पद पर नरेंद्र मोदी को 35 फीसदी वोट मिले, जबकि राहुल गांधी 36 फीसदी वोट पाकर इस पद के लिए पहली पसंद बने। ‘इनमें से कोई नहीं’ के पक्ष में 14 फीसदी वोट और ‘मालूम नहीं’ के पक्ष में 15 फीसदी वोट गए।
बाकी 9 राज्यों में कौन-कितना आगे?
अन्य राज्यों की अगर बात करें तो, पीएम पद पर छत्तीसगढ़ में नरेंद्र मोदी के पक्ष में 67 फीसदी और राहुल गांधी के पक्ष में 29 फीसदी, कर्नाटक में नरेंद्र मोदी के पक्ष में 65 फीसदी और राहुल गांधी के पक्ष में 26 फीसदी, मध्य प्रदेश में नरेंद्र मोदी के पक्ष में 66 फीसदी और राहुल गांधी के पक्ष में 28 फीसदी, राजस्थान में नरेंद्र मोदी के पक्ष में 65 फीसदी और राहुल गांधी के पक्ष में 32 फीसदी, तो वहीं तेलंगाना में नरेंद्र मोदी के पक्ष में 50 और राहुल गांधी के पक्ष में 40 फीसदी लोगों ने अपनी राय दी। इनके अलावा बिहार में नरेंद्र मोदी को 66 और राहुल गांधी 26 फीसदी, महाराष्ट्र में नरेंद्र मोदी की 55 और राहुल गांधी को 30 फीसदी, पश्चिम बंगाल में नरेंद्र मोदी को 60 और राहुल गांधी को 35 फीसदी और सबसे ज्यादा 80 लोकसभा सीटों वाले उत्तर प्रदेश में नरेंद्र मोदी को 60 फीसदी और राहुल गांधी को 30 फीसदी लोगों ने पीएम पद के लिए अपनी पहली पसंद माना।