*पंचकूला ब्रेकिंग*
*सुशासन दिवस पर राज्य स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन*
पंचकुला के रेड बिशप में सुसाशन दिवस पर कार्यक्रम आयोजित हुआ है
कार्यक्रम में मुख्यमंत्री मनोहर लाल पहुंचे हैं
हरियाणा विधानसभा के अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता भी मौजूद
हरियाणा के मुख्य सचिव समेत तमाम अधिकारी मौजूद है
प्रदेश के हर ज़िलें में सुसाशन दिवस पर कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है
प्रदेश के तमाम जिलों से तमाम कैबिनेट मंत्री ,सांसद , विधायक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जुड़े हैं
*सुशासन दिवस पर राज्यस्तरीय कार्यक्रम आयोजित*
मुख्य सचिव संजीव कौशल ने कहा आज 3 तरह के पुरुस्कार दिए जा रहे है
स्टेट लेवल फ्लैग शिप अवार्ड , स्टेट लेवल अवार्ड और डिस्ट्रिक्ट लेवल गुड गवर्नेस अवार्ड दिए जा रहे है
इन अवार्डों के लिए आईएएस अधिकारियों को नही चुना जाता
आज कई कल्यणकारी योजनाओं की भी शूरूवात की जाएगी – संजीव कौशल
*सुशासन दिवस पर राज्य स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन*
सुशासन दिवस पर सीएम ने प्रदेश को दी कई सौगात
*मुख्यमंत्री ने किया जन सहायक एप का लोकापर्ण*
ग्रुप डी के कर्मचारियों के स्थानांतरण को लेकर पोर्टल की मुख्यमंत्री ने की शुरूवात
मुख्यमंत्री ने किया 2024 के नए कलेंडर का लोकार्पण
*मुख्यमंत्री ने किए आंगनवाड़ी वर्कर्स को स्मार्ट फोन वितरित*
*प्रदेशभर की 25000 आंगनवाड़ी वर्क्स और 1000 सुपरवाइजर और 140 बीडीपीओ को वितरित किए स्मार्टफोन*
*सुशासन दिवस पर राज्यस्तरीय कार्यक्रम आयोजित*
*मुख्यमंत्री मनोहर लाल का सम्बोधन*
25 दिसम्बर सुशासन दिवस मनाते हैंइसका महत्व सदियों से किसी ना किसी रूप में इस दिन की याद करते है
पिछले 9 साल से सबसे पहला सुशासन दिवस 25 दिसम्बर 2014 को मनाया था
क्रिसमस के नाते से सदियों से इस दिन को मनाया जाता है –सीएम
एक ऐसे बहुआयामी नेता जिन्होंने आजादी के संग्राम में योगदान दिया , मदन मोहन मालवीय का जन्मदिन भी इस दिन है–सीएम
सीएम ने कहा अटल बिहारी वाजपेयी जी देश के एक ऐसे प्रधानमंत्री जिन्होंने सुशासन की नींव डाली
आज जो स्वर्णिम चतुर्भुज की सड़कों की चर्चा होती है , इसकी कल्पना अटल जी ने की थी जो बनकर बाद में एक हुई — सीएम
देश की सभी नदियों को जोड़ने की भी उनकी सोच थी जिस पर काम चल रहा है — सीएम
देश की सामान्य समस्याओं से बड़ी – बड़ी समस्या को हल करने के लिए भी जाना जाता है
सीएम ने कहा 2014 में पहली बार सुशासन का कार्यक्रम हमने पंचकुला में किया था
उस दिन सीएम विंडो की शुरुआत हमने की थी उसमें साढ़े 11 लाख शिकायतों का हल किया — सीएम
अगर इन लोगो की समस्या हल नही होती तो ये सभी लोग सीएम कार्यलय या सीएस कार्यलय में आते — सीएम
सीएम ने कहा सुशासन की हमारी सरकार की शुरूवात अच्छी है
2014 में जिन लोगो को भरोसा नही था आज उन्हें भरोसा हो गया है — सीएम
सीएम ने कहा अभी बहुत कुछ करना शेष है
सीएम ने कहा हमने 25 दिसम्बर को ऐसे कर्मचारी या अधिकारियों को पुरस्कृत करने का फैसला किया था ताकि सरकार की गति बने
सीएम ने कहा परिवर्तन का प्रयास सफल होगा
सीएम ने कहा अब पर्ची खर्ची का खेल नही चलता , योग्यता के आधार पर नौकरियां मिलती है
ऐसे भी मामले हुए जब बिना परीक्षा के ही केवल इंटरव्यू के आधार पर नौकरियां दी गई — सीएम
सुशासन के कामों के माध्यम से लाभ हो रहा है इसकी खुशी है –सीएम
भ्र्ष्टाचार नाम का कैंसर लगा हुआ है केवल हरियाणा में नही पूरे देश और दुनिया में है भ्रष्टाचार — सीएम
इसका असर सबसे अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति पर पड़ता है — सीएम
हर क्षेत्र में ई गवर्नेंस के काम हुए है — सीएम
सीएम ने कहा 50 से ज्यादा ई-सेवाएं लोगों की सुविधा के लिए शुरू की है
सीएम ने कहा ये सुशासन दिवस संकल्प दिवस होना चाहिए