भारत की विमानन कंपनी एयर इंडिया को पहला एयबस ए350-900 विमान मिल गया. ये विमान फ्रांस के टूलूज स्थित एयरबस केंद्र से शनिवार दोपहर 01. 46 बजे नई दिल्ली पहुंचा. इस विमान ने जब दिल्ली में लैंड किया तो एयर इंडिया के प्रतिनिधियों ने विशेष कॉल साइन AI350 का इस्तेमाल कर इस उड़ान का स्वागत किया. इसी के साथ एयर इंडिया ने आधिकारिक तौर पर अपने पहले एयरबस A350-900 की डिलीवरी ली. बता दें कि एयर इंडिया टाटा समूह के स्वामित्व वाली कंपनी है. इसके बाद एयर इंडिया एयरबस ए350 विमान का संचालन करने वाली पहली भारतीय विमानन कंपनी बनकर इतिहास रच दिया.
एयर इंडिया की ओर से शनिवार को जारी किए गए एक आधिकारिक बयान में कहा गया कि, “भारत की अग्रणी वैश्विक एयरलाइन एयर इंडिया ने आज (शनिवार) वीटी-जेआरए पंजीकृत 20 Airbus A350-900 विमानों में से पहले विमान का स्वागत किया.”
India's first @Airbus A350-900 has come home in the bold, new Air India livery, and it received a grand welcome at @DelhiAirport.
It is touchdown of a new Air India. For a new, resurgent India.#AI350 #AirIndia #FlyAI #ThisIsNewAirIndia pic.twitter.com/V1vKk6m81V
— Air India (@airindia) December 23, 2023
बता दें कि एयरबस फ्रांस की कंपनी है जो बड़े विमान बनाने के लिए जानी जाती है. बता दें एयरबस के इस विमान में एयर इंडिया की सीनियर पायलट मोनिका बत्रा वैद्य सवार थीं जो विमान पर थीं सवार थी जो एयरबस A350 पर प्रशिक्षित होने वाले पहले चुनिंदा भारतीय पायलटों में शामिल हैं. वह एक पर्यवेक्षक के रूप में विमान में मौजूद थीं.
First look inside our stunning A350-900!
28 luxurious and private suites with full-flat beds in Business Class, 24 Premium Economy seats with extra legroom and comfort, and 264 spacious & ergonomic Economy Class seats.
Where will you fly first? ✈#AI350 #AirIndia #FlyAI… pic.twitter.com/5BfZJfMdhy
— Air India (@airindia) December 23, 2023
बता दें कि एयर इंडिया भारतीय विमानन क्षेत्र में बदलाव करने के मामले में अग्रणी रहा है. इस विमानन कंपनी ने 10 सालों से अधिक समय में देश में यपहली बार नई वाइड-बॉडी फ्लीट टाइप को अपने बेड़े में शामिल किया है. इसी के साथ एयर इंडिया A350 उड़ाने वाली पहली भारतीय एयरलाइन भी बन गई है. बता दें कि 2012 तक एयर इंडिया के बेड़े में बोइंग 787 ड्रीमलाइनर जैसे विमान शामिल थे.