चंडीगढ़ : हरियाणा के वित्त मंत्री कैप्टन अभिमन्यु ने कहा है की विधानसभा में विधायकों को तथ्य रखते हुए सिर्फ सच बोलना चाहिए लेकिन श्री करण दलाल सहित कांग्रेस के कुछ विधायक सदन में सिर्फ झूठ बोल रहे हैं जिससे सदन की मर्यादा से खिलवाड़ हो रहा है लेकिन हम यह खिलवाड़ नहीं होने देंगे और जो विधायक ऐसा करेगा उसके विरुद्ध विधानसभा के नियमों के मुताबिक़ कार्रवाई होगी। वित्त मंत्री ने कहा की सभी विधायकों को सदन की गरिमा का ख्याल रखना चाहिए।
प्रदेश के वित्त मंत्री कैप्टन अभिमन्यु ने आज की विधानसभा की कार्रवाई सम्पन्न होने के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए कहा की सदन में कुछ सदस्य मिथ्या आरोप लगाकर अपनी राजनीती को चमकाने का असफल प्रयास कर रहे हैं। गत दस वर्ष तक हरियाणा में शासन के दौरान कांग्रेस ने झूठ की राजनीती करते हुए सरकार चलाई। कांग्रेस पार्टी के नेताओं का स्वभाव अब भी वैसा ही है। अब कांग्रेस के विधायक विपक्ष में बैठकर विधानसभा में झूठ बोल रहे हैं और सदन के साथ ही प्रदेश की जनता को गुमराह करने का प्रयास कर रहे हैं। कांग्रेस के सदस्य आरोप लगाते हुए भूल जाते हैं कि विधानसभा मिथ्या आरोप लगाने की जगह नहीं है।
कांग्रेस के विधायक करण दलाल ने कल सदन में मिथ्या आरोप लगाये थे। जब उनसे आरोपों पर सबूत मांगे गये तो उन्होंने शाम तक सबूत देने का दावा किया लेकिन वे लगाए गए आरोपों को साबित नही कर पाए उनके द्वारा मिथ्या आरोपों को लेकर और सदन में ठीक माहौल बनाए रखने के लिए भाजपा विधायक श्री ज्ञान चंद गुप्ता द्वारा सदन में विशेष अधिकार हनन का प्रस्ताव रखा गया। करण दलाल ने सदन में गैर जिम्मेदाराना टिप्पणी की थी और इसी वजह से उनके विरूध यह प्रस्ताव लाया गया है। अब सदन की कमिटी इस पर फैसला करेगी।
वित्त मंत्री ने कांग्रेस विधायक को नसीहत देते हुए कहा उन्हें बिना प्रमाण के किसी पर आरोप नहीं लगाने चाहिए। जब वे बिना सबूतों के ऐसा करते हैं तो उनकी छवि धूमिल होती है। कैप्टन अभिमन्यु ने विधायक श्री दलाल को नसीहत देते हुए कहा कि उन्हें जिम्मेदारी की राजनीति करनी चाहिए जिससे लगातार धूमिल हो रही उनकी छवि ठीक हो सके।