अमेरिका में कोलोराडो राज्य की अदालत ने पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को 2024 में होने वाले राष्ट्रपति चुनाव के लिए अयोग्य घोषित कर दिया है। कोलाराडो की सर्वोच्च अदालत ने इस मामले पर 4-3 से फैसला सुनाते हुए ट्रंप को चुनाव लड़ने के लिए अयोग्य घोषित कर दिया है।
अदालत ने अपने आदेश में कहा है कि ट्रंप अगले साल अमेरिका में होने वाले चुनाव में भाग नहीं ले सकते हैं। इस बीच अमेरिका के राष्ट्रपति पद के रिपब्लिकन उम्मीदवार विवेक रामास्वामी पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के समर्थन में उतर आए हैं।
आपको बता दें कि अमेरिका के इतिहास में यह पहली बार है, जब किसी राष्ट्रपति उम्मीदवार को व्हाइट हाउस की रेस में शामिल होने से पहले अयोग्य करार दे दिया गया है। हालांकि, यह फैसला कोलोराडो के 5 मार्च के रिपब्लिकन प्राइमरी पर लागू होता है, लेकिन इसका असर 5 नवंबर के आम चुनाव को प्रभावित कर सकता है।
कोर्ट के फैसले के बाद विवेक रामास्वामी ने चेतावनी देते हुए कोलोराडो में जीओपी प्राथमिक मतदान से हटने की घोषणा की है। उन्होंने कहा कि यदि ये फैसला वापस नहीं लिया जाता है तो वे कोलोराडो चुनाव नहीं लड़ेंगे। विवेक रामास्वामी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक वीडियो संदेश जारी किया है। उन्होंने कहा, ‘अगर डोनाल्ड ट्रंप को चुनाव लड़ने की अनुमति नहीं दी जाती है, तो मैं भी इससे पीछे हटने का फैसला लेता हूं। मैं कोलोराडो जीओपी प्राथमिक मतदान से हटने का संकल्प लेता हूं । मैं अन्य उम्मीदवारों रॉन डेसैंटिस, क्रिस क्रिस्टी और निक्की हेली से भी अपील करता हूं कि वह भी चुनाव से पीछे हटने का फैसला लें।’ विवेक रामास्वामी ने कहा कि कोर्ट का फैसला लोकतंत्र पर हमला है। एक गैर-अमेरिकी, असंवैधानिक निर्णय में डेमोक्रेट न्यायधीशों के एक समूह ट्रंप को चुनाव लड़ने से रोक रहा है। बता दें कि जनवरी 2021 में ट्रंप के समर्थकों ने अमेरिकी संसद कैपिटल हिल का घेराव कर दिया था। इस दौरान लोगों ने अमेरिकी संसद में गोलीबारी और तोड़फोड़ करने के बाद कई दफ्तरों पर कब्जा कर लिया गया था। इस हिंसा में चार लोगों की मौत हो गई थी, जबकि वाशिंगटन में पब्लिक इमरजेंसी का ऐलान कर दिया गया था।