Haryana TET and SSC MTS Final Result Out: हरियाणा शिक्षक पात्रता परीक्षा से लेकर स्टाफ सेलेक्शन कमीशन एमटीएस और हवलदार परीक्षा तक बहुत से एंट्रेंस एग्जाम के नतीजे जारी कर दिए गए हैं. वे कैंडिडेट्स जो इन परीक्षाओं में बैठे हों, वे ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर नीचे बताए गए स्टेप्स फॉलो करके परिणाम देख सकते हैं. दोनों ही रिजल्ट्स के बारे में और उनकी वेबसाइट से लेकर डिटेल तक के बारे में अलग-अलग जान लेते हैं.
हरियाणा टीईटी रिजल्ट 2023
बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन, हरियाणा ने एचटीईटी परीक्षा 2023 के नतीजे जारी कर दिए हैं. इन्हें चेक करने के लिए कैंडिडेट्स को बीएसईएच की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा, जिसका पता ये है – bseh.org.in. नतीजे देखने के लिए आपको जिन डिटेल्स की जरूरत पड़ेगी, वे हैं – रोल नंबर, मोबाइल नंबर और डेट ऑफ बर्थ.
ऐसे डाउनलोड करें नतीजे
रिजल्ट डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं यानी bseh.org.in पर.
यहां होमपेज पर एक लिंक दिया होगा, जिस पर लिखा होगा – HTET Result 2023. इस पर क्लिक करें.
ऐसा करते ही जो नया पेज खुले (ये लॉगिन पेज होगा), उस पर अपने डिटेल डालें और सबमिट कर दें.
इतना करते ही आपका रिजल्ट कंप्यूटर स्क्रीन पर दिख जाएगा.
यहां से इसे चेक कर लें, डाउनलोड कर लें और चाहें तो प्रिंट भी निकाल लें.
एसएससी एमटीएस फाइनल रिजल्ट 2023
स्टाफ सेलेक्शन कमीशन ने मल्टी टास्किंग स्टाफ और हवलदार परीक्षा 2023 के फाइनल नतीजे जारी कर दिए हैं. वे कैंडिडेट्स जो डॉक्यूमेंट वैरीफिकेशन राउंड में शामिल हुए हों, वे कर्मचारी चयन आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर परिणाम देख सकते हैं. ऐसा करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट का पता ये है – ssc.nic.in.
कुल 1729 कैंडिडेट्स पास हुए हैं. इनमें से 1346 ने एमटीएस पद के लिए और 388 ने हवलदार पद के लिए क्वालीफाई किया है. कमीशन ने 57 कैंडिडेट्स का रिजल्ट रोका है.