संसद के दोनों सदनों लोकसभा और राज्यसभा से सांसदों के निलंबन के बाद भाजपा के संसदीय दल की मंगलवार को बैठक हुई। इस बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी पहुंचे। उनके अलावा केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, जेपी नड्डा, अनुराग ठाकुर और अन्य केंद्रीय मंत्री-सांसद शामिल हुए।
बैठक के बाद पीएम मोदी सांसदों को संबोधित भी करेंगे।
#WATCH | Prime Minister Narendra Modi arrives for the BJP Parliamentary Party Meeting, in Delhi. pic.twitter.com/W0DfptYlVZ
— ANI (@ANI) December 19, 2023
माना जा रहा है कि इस बैठक में प्रधानमंत्री संसद में भाजपा के आगे की रणनीति और पेश हुए विधेयकों पर चर्चा कर सकते हैं। इसके अलावा सांसदों के निलंबन और विपक्षी रणनीति का सामना करने को लेकर भी चर्चा होने का अनुमान है।