IPL 2024 Auction: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 के सीजन के लिए प्लेयर्स ऑक्शन आज 19 दिसंबर को दुबई में हो रहा है। ऑक्शन के लिए खिलाड़ियों के नामों में से एक नाम साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज गेराल्ड कोएत्जे (Gerald Coetzee) का भी है, जिनपर आज पैसों की बारिश हुई है। कोएट्जी को मुंबई इंडिया (MI) ने खरीद लिया है।
गेराल्ड कोएत्जे को हार्दिक पांड्या की कप्तानी वाली मुंबई इंडिया ने 5 करोड़ रुपये में खरीद लिया है। वर्ल्ड कप 2023 में साउथ अफ्रीका के इस तेज गेंदबाज ने अपनी घातक गेंदबाजी का शानदार प्रदर्शन किया था। बेहतरीन लाइन एंड लेंथ वाले इस गेंदबाज की उम्र महज 23 साल है। इस साल गेराल्ड पहली बार आईपीएल खेलते हुए दिखाई देंगे।