Nagpur Solar explosive company: नागपुर में विस्फोटक बनाने वाली कंपनी में एक धमाके में 09 लोगों की मौत हो गई है। वहीं तीन लोगों के घायल होने की खबर है। पुलिस ने कहा कि, रविवार 17 दिसंबर को नागपुर के बाजारगांव गांव में सोलर एक्सप्लोसिव कंपनी में विस्फोट होने से 09 लोगों की मौत हो चुकी है।
अधिकारियों के मुताबिक, जब धमाका हुआ तो सोलर कंपनी की यूनिट के अंदर कुल 12 कर्मचारी मौजूद थे। यह विस्फोट फर्म के कास्ट बूस्टर प्लांट में हुआ।
#WATCH | Maharashtra: Visuals from Bazargaon village of Nagpur after nine people died in a blast in the Solar Explosive Company. https://t.co/BmxSR5ZapK pic.twitter.com/O4sBRCDrg2
— ANI (@ANI) December 17, 2023
महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने भी शोक जताया है। महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने ट्वीट कर कहा, “यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है कि नागपुर में सोलर इंडस्ट्रीज में विस्फोट में 6 महिलाओं सहित 9 लोगों की मौत हो गई। यह एक कंपनी है जो रक्षा बलों के लिए ड्रोन और विस्फोटक बनाती है। इस घटना पर नागपुर के कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक नजर बनाए हुए हैं। मैं उनसे लगातार संपर्क में हैं और आईजी, एसपी और कलेक्टर मौके पर हैं। राज्य सरकार इस घटना में मरने वालों के परिजनों को 5 लाख रुपये की सहायता देगी।”