इस हार के बाद टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ियों के रोते हुए चेहरे सामने आए थे जिन्हें देखकर हर भारतीय का दिल भर आया था। फाइनल मैच नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया था
मालूम हो कि विश्वकप 2023 का फाइनल मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया था, जिसे देखने के लिए पीएम मोदी और गृहमंत्री अमित शाह भी पहुंचे थे। इस मैच के बाद पीएम मोदी खुद ड्रेसिंग रूम में निराश और हताश खिलाड़ियों से मिलने पहुंचे थे। इस बात पर विरोधियों ने काफी हल्ला भी मचाया था।
गृहमंत्री अमित शाह ने बड़ा बयान दिया
फिलहाल अब पहली बार टीम इंडिया के वर्ल्ड कप के फाइनल की हार पर देश के गृहमंत्री अमित शाह ने बड़ा बयान दिया है। न्यूज चैनल आज तक के एजेंडा कार्यक्रम में शाह ने कहा कि ‘मैदान के बाहर बैठकर इसकी मिमांसा नहीं करनी चाहिए। जो खेल के मैदान में होते हैं, वे करोड़ो फैंस के प्रेशर में खेलते हैं और क्रिकेट का खेल ऐसा है, जिसमें खिलाड़ियों के खेल के साथ भी लक का भी अहम रोल होता है, हमारी टीम ने बहुत अच्छा खेला, अब खेल में तो हार-जीत लगी रहती है।’
फाइनल मैच में टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया ने हराया
आपको बता दें कि ऑस्ट्रेलिया साल 1987, 1999, 2003, 2007 और 2015 में विश्वविजेता बन चुका है उसने ये खिताब छठी बार जीता है। इस हार के बाद भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा मीडिया से काफी दूर हैं। हाल ही में उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर की थी, उसमें उन्होंने लिखा कि ‘हार के बाद उन्हें पता नहीं था कि वह इस दर्द से कैसे उबर सकेंगे।’
‘विश्व कप जीतने का सपना हमारा था..’ ‘
इस मुश्किल समय से आगे बढ़ने में उन्हें समय लगा, उन्हें एक ब्रेक की जरूरत थी। विश्व कप जीतने का सपना हमारा था जो कि अब टूट गया है। फैंस मुझे बोलते हैं कि उन्हें टीम पर बहुत गर्व है, जिसे सुनकर बहुत अच्छा लगता है, लोगों की बातों से मनोबल बढ़ता है।’