हरियाणा विधानसभा के तीन दिवसीय शीतकालीन सत्र का आग़ाज़ हो चुका है और इस दौरान हरियाणा की पूर्व शिक्षा मंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेत्री गीता भूक्कल का कहना है कि हरियाणा में बेरोज़गारी लगातार बढ़ती जा रही है बेरोज़गारी के चलते ही अपराध में भी इज़ाफ़ा हुआ है संसद में जो चूक हुई है वो निंदा योग्य हैं लेकिन सरकार को भी इस ओर ध्यान देना होगा कि किस तरीक़े से युवाओं को रोज़गार ज़्यादा से ज़्यादा मुहैया करवाये जाए वही गीता भुक्ति ने संसद के ज़रिए शिक्षण संस्थाओं का भी मुद्दा उठाते हुए कहा कि आज संसद ही नहीं बल्कि शिक्षण संस्थाएं भी सुरक्षित नहीं हैं क्योंकि हरियाणा में कई ज़िलों में शिक्षा संस्थानों में यौन शोषण के मामले सामने आये हैं ।