हरियाणा विधानसभा के शीतकालीन सत्र का पहला दिन।
सत्र की समाप्ति के बाद कांग्रेस विधायक भारत भूषण बात्रा का बयान।
आज कार्रवाई के दौरान सरकार बचती हुई नजर आई।
यमुनानगर में जहरीली शराब से हुई मौतों को लेकर कांग्रेस ने काम रोको को प्रस्ताव दिया था।
लेकिन स्पीकर ने इस कॉलिंग अटेंशन में बदल दिया।
पिछले 4 साल से स्पीकर विपक्ष के काम रोको प्रस्ताव स्वीकार नहीं कर रह है।
जबकि जहरीले शराबों से हुई मौतें एक अहम और संवेदनशील मुद्दा था। काम रोको प्रस्ताव स्वीकार होना चाहिए था।
अब कॉलिंग अटेंशन पर जब चर्चा होगी तो विपक्ष पूरी तैयारी के साथ आएगा।
हरियाणा में अवैध कॉलोनी को लेकर पूछे गए सवाल पर विधायक बीबी बतरा ने कहा कि शहरी स्थानीय निकाय मंत्री के पास उनका जवाब ही नहीं था।
प्रदेश का इन लोगों ने भट्ठा बैठा दिया है।
प्रदेश में सरकारी संरक्षण में अवैध कालोनिया काटी जा रही है।
सरकार एक दूरदर्शी सोच के आधार पर काम नहीं कर रही है।
भविष्य में यह अवैध कालोनियां गंदी बस्तियां बनकर रह जाएगी।
क्योंकि यहां पर सफाई सीवरेज आदि का कोई प्रबंध सरकार द्वारा नहीं किया गया है।
उचाना में कथित तौर पर बच्चियों के यौन शोषण पर उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला का बयान निराधार है।
उन्होंने कांग्रेस विधायक गीता भुक्कल पर बिना सबूत के आरोप लगाए हैं। ऐसा नहीं होना चाहिए।
यह सदन का आंतरिक मामला था और सदन में ही इसका निपटारा होना चाहिए था।
राज्य गीत के चयन पर बीवी बत्रा ने कहा कि इस मसले पर 19 दिसंबर को सदन में मामला आएगा तब देखेंगे।
बीवी बत्रा ने कहा कि सरकार विधायकों को बिना चर्चा के ही पास करवाना चाहती है।
विधेय 5 दिन भेजने की बजाए आज ही सीधे पटल पर रखे हैं। जो सही नहीं है।
।।।।।।।।
वहीं कांग्रेस विधायक गीता भुक्कल ने कहा कि मैं आरोपी प्रिंसिपल को नहीं जानती हूं ।
यह सरकार बच्चियों के साथ दुर्व्यवहार करने वालों को संरक्षण देती है।
इससे पहला राज्य मंत्री संदीप सिंह को भी इसी तरीके से संरक्षण दिया गया था।