Shree ram janm bhumi ayodhya : अयोध्या में घरेलू उड़ानों के लिए 2200 मीटर का रनवे बनकर तैयार है। अथॉरिटी ने एयरपोर्ट को टिकटों की बुकिंग के लिए AYJ कोड जारी किया है। जिसके बाद बुकिंग साइटों पर अब अयोध्या के लिए कोड दिखाई देने लगा है। हालांकि अभी बुकिंग की डेट नहीं दिखाई दे रहा है। लाइसेंस मिलने के बाद साइट पर बुकिंग की तारीख भी दिखने लगेगी।
30 दिसंबर से शुरू होगी अयोध्या के लिए फ्लाइट सेवा, पूर्व PM अटल बिहारी के जन्मदिन पर PM मोदी देंगे बड़ी सौगात
Ayodhya link by air service on 30 december : प्रभु श्री राम जन्मभूमि अयोध्या के श्रीराम अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट से 30 दिसंबर से फ्लाइट सेवा शुरू हो जाएगी। पहली फ्लाइट दिल्ली से अयोध्या आएगी। इंडिगो की यह फ्लाइट एक घंटे 20 मिनट का सफर तय करके सुबह 11 बजकर 20 मिनट पर अयोध्या पहुंचेगी। उसी दिन शाम को 4 बजे फ्लाइट दिल्ली के लिए रवाना होगी और 5 बजकर 20 मिनट पर अयोध्या से दिल्ली पहुंचेगी। श्रीराम अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट का उद्घाटन पीएम मोदी 25 दिसंबर को करेंगे। इस दिन स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेई का जन्मदिन भी है।इस मौके पर प्रधानमंत्री अयोध्या को हवाई अड्डे के रूप में एक बड़ी सौगात देंगे।
टिकटों की बुकिंग के लिए AYJ कोड जारी
अयोध्या में घरेलू उड़ानों के लिए 2200 मीटर का रनवे बनकर तैयार है। अथॉरिटी ने एयरपोर्ट को टिकटों की बुकिंग के लिए AYJ कोड जारी किया है। जिसके बाद बुकिंग साइटों पर अब अयोध्या के लिए कोड दिखाई देने लगा है। हालांकि अभी बुकिंग की डेट नहीं दिखाई दे रहा है। लाइसेंस मिलने के बाद साइट पर बुकिंग की तारीख भी दिखने लगेगी।
इंडिगो देगी दिल्ली से अयोध्या की पहली उड़ान
अयोध्या और दिल्ली के बीच फ्लाइट के लिए इंडिगो और स्पाइस जेट ने रूट का सर्वे किया है, लेकिन पहली उड़ान इंडिगो की दिल्ली के लिए होगी। इसके बाद अहमदाबाद के लिए दूसरी उड़ान होगी। माना जा रहा है कि लाइसेंस मिलने के बाद यहां से उड़ान भरने के लिए कुछ और कंपनियां दिलचस्पी दिखाएंगी।
रनवे, टेक्सी वे, एप्रेन का निर्माण पूर्ण
अयोध्या-दिल्ली के बीच उड़ान के लिए 22 सौ मीटर लंबे और 45 मीटर चौड़े रन-वे का निर्माण पूरा हो चुका है। जिस पर एयरबस-ए 320 उड़ान भरेगा। सुल्तानपुर राजमार्ग पर स्थित डाभासेमर के पास से एयरपोर्ट आने-जाने का नया फोरलेन मार्ग भी बन चुका है। एयरपोर्ट में दो टैक्सी-वे और दो एप्रेन का निर्माण भी हो चुका है। इस एप्रेन में एक साथ आठ हवाई जहाज खड़े हो सकेंगे। एक आइसोलेशन एरिया भी बनाया गया है, जहां आपात स्थिति में जहाज खड़ा किया जा सकेगा।
15 दिसंबर तक मिल जायेगा एयरपोर्ट लाइसेंस
नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, सीएम योगी आदित्यनाथ और केंद्रीय मंत्री जनरल वीके सिंह के साथ कुछ दिन पहले एयरपोर्ट का निरीक्षण कर चुके हैं। लाइसेंस के लिए डायरेक्टर ऑफ सिविल एविएशन की टीम भी यहां का दौरा कर चुकी है। माना जा रहा है कि 15 दिसंबर तक एयरपोर्ट को लाइसेंस मिल जाएगा।
बोले अयोध्या एयरपोर्ट के GM
अब एयरपोर्ट अथॉरिटी को योजना के दूसरे चरण में 3,125 मीटर और तीसरे चरण में 3,750 मीटर लंबा रन-वे बनाना है। जिस पर बड़े जहाज भी उतर सकेंगे। इस विषय पर अयोध्या एयरपोर्ट के महाप्रबंधक (परियोजना) राजीव कुलश्रेष्ठ ने बताया कि एयरपोर्ट अथॉरिटी के निर्देशों के तहत कार्य किया जा रहा है।