Punjab News: पंजाब से बड़ी खबर आ रही है. पंजाब पुलिस (Punjab Police) की एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स (AGTF) और गैंगस्टर के बीच मुठभेड़ हुई है. एनकाउंटर में एक गैंगस्टर तरनजीत सिंह उर्फ जस्सा हप्पोवाल (Taranjit Singh) को गोली लगी है. तरनजीत सिंह पुलिस कस्टडी से भागने की कोशिश कर रहा था. इस दौरान मुठभेड़ हुई. यह मुठभेड़ पंजाब के जीरकपुर (Zirakpur) के पीरमुछल्ला में हुई. इस दौरान एक पुलिस अधिकारी भी घायल हो गया.
दरअसल जुलाई 2023 में जीरकपुर के मेट्रो प्लाजा शॉपिंग कॉम्प्लेक्स में गोलीबारी के मामले में जस्सा को कपूरथला जेल से प्रोडक्शन वारंट पर पुलिस हथियार बरामद करने पहुंची थी. जस्सा लंबे समय से फरार चल रहा था. इसी दौरान जस्सा ने भागने की कोशिश की. इसके बाद पुलिस ने उसके दोनों पैरों में गोलियां मार दीं, जिन्हें घायल हालत में चंडीगढ़ सेक्टर 32 अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
पंजाब के डीजीपी गौरव यादव ने क्या कहा?
इसे लेकर पंजाब के डीजीपी गौरव यादव ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर पोस्ट कर जानकारी दी है. गौरव यादव ने लिखा, “एजीटीएफ, पंजाब की एक बड़ी कार्रवाई में गैंगस्टर जस्सा हप्पोवाल पुलिस हिरासत से भागने की कोशिश करते समय पुलिस कार्रवाई में घायल हो गया. उसे हाल ही में गिरफ्तार किया गया था और वह 6 हत्या के मामलों और अन्य जघन्य अपराधों में शामिल था. उसे भागने से रोकने के लिए एजीटीएफ टीम को गोलियां चलानी पड़ी, जिससे वह घायल हो गया.
गौरव यादव ने आगे लिखा, “उसे भागने से रोकने में एजीटीएफ का एक अधिकारी भी घायल हो गया. उन्हें नजदीकी अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया गया है. 1 चाइनीज पिस्टल समेत 5 कारतूस बरामद किए गए हैं. पंजाब पुलिस सीएम के निर्देशानुसार आपराधिक नेटवर्क को ध्वस्त करने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है.”