प्रदेश कार्यकारिणी में श्रीमती सुमित्रा देवी को प्रदेशाध्यक्ष और श्रीमती सुनैना चौटाला को सौंपी प्रधान महासचिव की जिम्मेदारी
चंडीगढ़, 13 दिसम्बर। इनेलो सुप्रीमो एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष चौ. ओम प्रकाश चौटाला ने इनेलो संगठन को और ज्यादा मजबूत व सक्रिय बनाने के लिए पार्टी के वरिष्ठ नेताओं से विचारविमर्श करके ‘महिला प्रकोष्ठ’ में अलग-अलग पदों पर नियुक्तियां की हैं। इस प्रकोष्ठ में जिला पंचकूला की संयोजक श्रीमती सीमा चौधरी, अम्बाला की श्रीमती शशि केसरी, यमुनानगर की श्रीमती बलविंद्र कौर, करनाल की श्रीमती सोनिका गिल, पानीपत की श्रीमती प्रवीण मलिक, सोनीपत की श्रीमती राजबाला गहलोत, झज्जर की श्रीमती नीलम ढिल्लों, रोहतक की श्रीमती शीला खरैंटी, गुरुग्राम की श्रीमती सुदेश यादव, फरीदाबाद की जगजीत कौर पन्नू, पलवल की श्रीमती पूनम चौधरी, मेवात की श्रीमती सरोज कोहली, रेवाड़ी की श्रीमती कमला शर्मा, महेंद्रगढ़ की श्रीमती संतोष देवी, दादरी की श्रीमती कांता श्योराण, भिवानी की श्रीमती शारदा मिश्रा, हिसार की श्रीमती रमा जाखड़ अग्रोहा, फतेहाबाद की श्रीमती मंजू बाजीगर, सिरसा की श्रीमती कृष्णा फोगाट, जींद की श्रीमती संतरो जागलान, कैथल की श्रीमती रत्नी नैन और जिला कुरुक्षेत्र की संयोजक श्रीमती तनुजा को बनाया गया है।
महिला प्रकोष्ठ की प्रदेश कार्यकारिणी में श्रीमती सुमित्रा देवी को प्रदेशाध्यक्ष और श्रीमती रानी रावत को वरिष्ठ उपप्रधान बनाया गया है। उपप्रधान की सूची में पूर्व चेयरमैन श्रीमती कृष्णा दलाल, पूर्व चेयरमैन श्रीमती सीमा लाम्बा, श्रीमती बेदकौर पूनिया, श्रीमती अनुराधा बाजवा, श्रीमती प्रकाश कौर, पूर्व चेयरमैन श्रीमती तेजेंद्र कौर, श्रीमती राधा राणा, श्रीमती गुरविंद्र कौर, श्रीमती अंजू अंतिल, श्रीमती सरोज चौधरी, श्रीमती भगवती दहिया, श्रीमती ईश्वर देवी, श्रीमती मुकेश देवी, श्रीमती सुनीता कटारिया और श्रीमती सुरजीत कौर को शामिल किया गया है।
इस प्रकोष्ठ में श्रीमती सुनैना चौटाला को प्रधान महासचिव और श्रीमती सुदेश ढिल्लों, श्रीमती मिथिलेश, श्रीमती सरोज सिंधू, श्रीमती आशा लाम्बा, श्रीमती सुनीता यादव, श्रीमती पूनम गोदारा, श्रीमती रीटा मेहता, श्रीमती सुरेंद्र कौर, श्रीमती साहब कौर, श्रीमती तहजीब बानो, श्रीमती कमला देवी, श्रीमती शीला पड़ाना, पूर्व पार्षद श्रीमती धनपति, श्रीमती सुमन मछरौली धर्मपत्नी बलविंद्र, श्रीमती सुमन सिवाच और श्रीमती मनजीत कौर को महासचिव पद की जिम्मेदारी दी है।
इनेलो सुप्रीमो ने कहा कि इनेलो संगठन के इस प्रकोष्ठ में श्रीमती कृष्णा जांगड़ा, श्रीमती उर्मिला हुड्डा, श्रीमती निर्मला, श्रीमती कमलेश ढांडा, श्रीमती सुशीला राणा, श्रीमती लखपति, श्रीमती सत्या विद्यार्थी, श्रीमती सुषमा सढौरा, श्रीमती राजवंती फोगाट, श्रीमती बरमो देवी, श्रीमती ज्योति सैनी, श्रीमती प्रकाशवती पांचाल, श्रीमती सुनहरी खुराना, श्रीमती सुरेंद्र कौर राठी, श्रीमती आशा बाल्मीकि, श्रीमती इन्दू परमार और श्रीमती दयारानी दुखेड़ी को सचिव का पदभार दिया गया है। संगठन सचिव के पद पर श्रीमती ललिता टांक, प्रचार सचिव के पद पर श्रीमती बिमलेश शर्मा और कोषाध्यक्ष की जिम्मेदारी श्रीमती प्रेमलता छोक्कर को दी गई है।
महिला प्रकोष्ठ की कार्यकारिणी सदस्यों में श्रीमती कृष्णा सैनी, श्रीमती राजबाला शर्मा, श्रीमती कांता यादव, श्रीमती फूलपति, श्रीमती सुशीला शर्मा, श्रीमती कमलेश डहरा, श्रीमती प्रकाश कौर, श्रीमती राजपति, श्रीमती उमा पत्नी रविंद्र, श्रीमती सरोज पत्नी मूलचंद, श्रीमती उषा, श्रीमती संतोष यादव, श्रीमती भतेरी देवी, श्रीमती कमला चौधरी, श्रीमती डोली गेरा, श्रीमती महेंद्रा देवी, श्रीमती वेदवन्ती, डॉ. सीफा, श्रीमती मुकेश देवी, श्रीमती सुशीला शर्मा, श्रीमती संतोष नरूला और श्रीमती शशि धारीवाल का नाम शामिल किया गया है।