नई पार्लियामेंट में दर्शक दीर्घा से कुर्सियों पर कूदे दो शख्स, जलाई स्मोक कैंडल, मचाया बवाल
New Delhi: Security breach in Lok Sabha: संसद पर आतंकी हमले की बरसी के दिन आज फिर एक दिल दहलाने वाली घटना को सुरक्षाकर्मियों ने नाकाम कर दिया. संसद में चल रहे शीतकालीन सत्र के कार्यवाही के दौरान अचानक 2 युवक कूद पड़े, जिसके बाद सदन में अफरा-तफरी और हड़कंप का माहौल बन गया. गनीमत यह रही कि संसद की सुरक्षा में तैनात सुरक्षाकर्मियों ने मुस्तैदी दिखाते हुए 2 को गिरफ्तार कर लिया. जानकारी के अनुसार 2 युवकों ने सदन की कार्यवाही के दौरान विजिटर गैलरी में छलांग लगा दी. यही नहीं तीनों युवक सारी सुरक्षा व्यवस्था को धता बताते हुए सासंदों की सीट तक जा पहुंचे.
#WATCH लोकसभा की विजिटर गैलरी से एक अज्ञात व्यक्ति कूद गया जिसके बाद सदन में हंगामा हुआ और सदन को स्थगित कर दिया गया। pic.twitter.com/70ZCasi3nC
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 13, 2023
जानकारी के अनुसार लोकसभा के अंदर सुरक्षा उल्लंघन की सूचना मिली. 2 लोग गैलरी से नीचे कूद गए और कथित तौर पर गैस उत्सर्जित करने वाली सामग्री फेंकी. जिसके बाद संसद की कार्यवाही को 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया. इस बीच कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि दो युवक गैलरी से कूदे और उन्होंने कुछ फेंका, जिससे गैस निकल रही थी. उन्हें सांसदों ने पकड़ा, उसके बाद सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें बाहर निकाला। सदन दोपहर 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया है. यह निश्चित रूप से एक सुरक्षा उल्लंघन है.
#WATCH लोकसभा में सुरक्षा चूक पर समाजवादी पार्टी की सांसद डिंपल यादव ने कहा, "यह पूरी तरह से सुरक्षा चूक है। आज सदन के अंदर कुछ भी हो सकता था…जो भी लोग यहां आते हैं – चाहे वे आगंतुक हों या रिपोर्टर, किसी के टैग नहीं हैं…सरकार को इस पर ध्यान देना चाहिए" pic.twitter.com/n66gL1sr9B
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 13, 2023
वहीं, संसद की सुरक्षा में सेंध को लेकर सांसदों की अलग-अलग प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही हैं. लोकसभा में सुरक्षा चूक पर समाजवादी पार्टी की सांसद डिंपल यादव ने कहा कियह पूरी तरह से सुरक्षा चूक है. आज सदन के अंदर कुछ भी हो सकता था…जो भी लोग यहां आते हैं – चाहे वे आगंतुक हों या रिपोर्टर, किसी के टैग नहीं हैं…सरकार को इस पर ध्यान देना चाहिए”
Security breach reported inside Lok Sabha as 2 people jumped down from the gallery and reportedly hurled gas-emitting objects. Details awaited. pic.twitter.com/o7B7MPq9E6
— ANI (@ANI) December 13, 2023