कर्नाटक में कांग्रेस सरकार को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री और जेडीएस नेता एचडी कुमारस्वामी ने बहुत बड़ा दावा किया है। उन्होंने कहा है कि सिद्दारमैया की अगुवाई वाली कांग्रेस सरकार में सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है और यह सरकार जल्द ही गिर सकती है।
कुमारस्वामी ने रविवार को दावा किया कि सिद्दारमैया सरकार के एक मंत्री भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो सकते हैं। पूर्व मुख्यमंत्री ने यह भी दावा किया कि कांग्रेसी मंत्री के साथ ही पार्टी के 50 से 60 एमएलए भी भाजपा में शामिल हो सकते हैं।
कर्नाटक सरकार जल्द गिर सकती है- कुमारस्वामी कर्नाटक के हासन में मीडिया वालों से बात करते हुए कुमारस्वामी बोले, ‘(कांग्रेस के) एक मंत्री 50-60 कांग्रेस एमएलए के समर्थन के साथ बीजेपी ज्वाइन कर सकते हैं। कर्नाटक सरकार जल्द गिर सकती है। कुछ भी हो सकता है। उनको लेकर किसी की निष्ठा और वफादारी नहीं बच गई है।’
जेडीएस नेता ने किसी ‘प्रभावशाली’ कांग्रेसी की ओर किया इशारा जब पत्रकारों ने कुमारस्वामी से उस नेता का नाम पूछा तो उन्होंने कहा कि किसी छोटे नेता से ऐसे ‘साहसी’ काम की उम्मीद नहीं की जा सकती। उन्होंने ये भी दावा कि सिर्फ ‘प्रभावशाली’ लोग ही ऐसा काम कर सकते हैं।
वे लोग भ्रम में पड़े हैं- सिद्दारमैया
जेडीएस नेता की इन टिप्पणियों पर सोमवार को मुख्यमंत्री सिद्दारमैया ने जोरदार पलटवार किया है। उन्होंने बीजेपी और जेडीएस दोनों पर निशाना साधते हुए कहा है कि ये लोग भ्रम में हैं कि सरकार गिर रही है। सीएम ने कहा, ‘बीजेपी और जेडीएस बिना पानी की मछली की तरह तड़प रही हैं, वे लोग भ्रम में पड़े हैं, क्या करें?’
2024 के लिए कर्नाटक में बीजेपी-जेडीएस का हुआ है गठबंधन
दरअसल, कर्नाटक में इस साल मई में विधानसभा चुनावों के बाद कांग्रेस की सरकार बनी है। इसके बाद 2024 में होने वाले लोकसभा चुनावों को देखते हुए बीजेपी और जेडीएस ने गठबंधन कर लिया है। दोनों पार्टियां अगले साल लोकसभा चुनाव में मिलकर कांग्रेस को टक्कर देंगी।
कुमारस्वामी-सिद्दारमैया में चल रही है जुबानी जंग
बता दें कि पिछले कुछ समय से कुमारस्वामी और सिद्दारमैया सरकार के बीच मामला काफी तल्ख चल रहा है। पिछले हफ्ते सिद्दारमैया ने कहा था कि उनकी सरकार ने अल्पसंख्यक विभाग के लिए आवंटित रकम बढ़ा दी है। इसपर कुमारस्वामी ने कहा था कि सीएम ‘तुष्टिकरण की राजनीति’ में लगे हुए हैं।
अल्पसंख्यकों के लिए फंड बढ़ा चुकी है कांग्रेस सरकार
सिद्दारमैया ने कहा था, ‘हर साल हम सरकार के अल्पसंख्यक विभाग का फंड लगातार बढ़ा रहे हैं। हमने अल्पसंख्यक विभाग के लिए 4,000 करोड़ रुपए आवंटित करने का फैसला किया है। पिछली सरकार ने अल्पसंख्यकों को आवंटित फंड घटा दिया था, लेकिन मैंने इस साल हमारी सरकार आने के बाद इसे फिर से बढ़ा दिया है।’
इसके जवाब में जेडीएस नेता कुमारस्वामी ने कहा था कि सिद्दारमैया ‘जहां भी जाते हैं ऐसे बयान’ देते हैं और ‘तुष्टिकरण की राजनीति में लगे रहते हैं।’ उन्होंने यह भी कहा था कि इस तरह की बयानबाजियों के अलावा पिछले 6 महीनों में विकास के कोई काम नहीं हुए हैं।