Today in Politics 09 Dec 2023: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज शनिवार (09 दिसंबर) को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए भारत संकल्प यात्रा (वीबीएसवाई) के लाभार्थियों से बातचीत करेंगे। इस कार्यक्रम में पीएम मोदी के अलावा कई केंद्रीय मंत्री, सांसद, विधायक और स्थानीय स्तर के प्रतिनिधि भी शामिल होंगे।
प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) ने यह जानकारी है कि देशभर के हजारों लाभार्थी ऑनलाइन इस कार्यक्रम में शामिल होंगे। इसके अलावा दो हजार से ज्यादा वीबीएसवाई वैन, हजारों कृषि विज्ञान केंद्र (केवीके) और सामान्य सेवा केंद्र (सीएससी) भी इससे जुड़ेंगे।
प्रधानमंत्री कार्यालय ने बताया है कि विकसित भारत संकल्प यात्रा पूरे देश में सरकार की प्रमुख योजनाओं को पूरा करने के लक्ष्य के साथ शुरू की जा रही है। राजस्थान,मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में मिली चुनावी हार के बाद कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के आवास पर उनसे मुलाकात की है। तेलंगाना के सीएम रेवंत रेड्डी, कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल भी खड़गे के आवास पर पहुंचे थे। इस मुलाकात में नेताओं के बीच हार की समीक्षा पर चर्चा की गई है। राजस्थान में सत्ता गंवाने के बाद राजस्थान में हार को लेकर केसी वेणुगोपाल दिल्ली में समीक्षा बैठक बुला सकते हैं। इस बैठक में राजस्थान के शीर्ष नेता अशोक गहलोत, सचिन पायलट समेत तमाम बड़े नेताओं के शामिल होने की उम्मीद है।
राष्ट्रीय लोक दल (आरएलडी) 2024 के लोकसभा चुनावों के को लेकर आज लखनऊ में कार्यकारिणी बैठक करने वाली है। इस बैठक में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व राज्यसभा सांसद जैन चौधरी भी शामिल होंगे। इस बैठक में जैन चौधरी पदाधिकारी को आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर दिशा निर्देश देंगे। बता दें कि प्रदेश कार्यकारिणी घोषित होने के बाद ये पहली बैठक होने जा रही है।