National Investigation Agency (NIA) Raid: राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने आईएसआईएस (ISIS) आतंकी साजिश मामले में शनिवार 09 दिसंबर की सुबह कर्नाटक और महाराष्ट्र में 44 ठिकानों पर छापेमारी की।
एनआईए द्वारा जिन 44 जगहों पर छापेमारी की गई है, उनमें से कर्नाटक में एक, पुणे में दो, ठाणे ग्रामीण में 31, ठाणे शहर में 9 और भयंदर में 1 स्थान की तलाशी ली गई है।
राष्ट्रीय जांच एजेंसी के सूत्रों के मुताबिक उन्होंने अंतरराष्ट्रीय कनेक्शन और चल रहे मामले में विदेशी स्थित आईएसआईएस संचालकों की भागीदारी के साथ एक बड़ी साजिश का खुलासा किया है।
जांच में भारत के भीतर आईएसआईएस की चरमपंथी विचारधारा का प्रचार करने के लिए प्रतिबद्ध व्यक्तियों के एक नेटवर्क का खुलासा हुआ है।
उन्होंने कहा, इस नेटवर्क ने आईएसआईएस के स्वयंभू खलीफा (नेता) के प्रति निष्ठा की शपथ ली और इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (आईईडी) के निर्माण में शामिल पाया गया। उन्होंने बताया कि नेटवर्क का इरादा भारतीय धरती पर आतंकवादी कृत्यों को अंजाम देना था