*ब्रेकिंग चंड़ीगढ़*
हरियाणा महिला आयोग की चैयरमेन रेणु भाटिया ने की यूनिवर्सिटी के वीसी , डीन औऱ रजिस्ट्रार के साथ बैठक
बैठक के बाद रेणु भाटिया का बयान
जींद में एक हादसा हुआ जिसमें छात्राओं ने दी थी शिकायत उसके बाद हमने बैठक बुलाने का किया था फैसला
रेणु भाटिया ने कहा कि अच्छे माहौल में हुई बैठक
बैठक में अपराध , सायबर अपराध , महिला उत्पीड़न , लिंग समानता पर चर्चा हुई
तमाम समस्याओं को रोकने पर भी चर्चा हुई
जिंदल यूनिवर्सिटी में देश विरोधी घटना पर भी रेणु भाटिया ने दी प्रतिक्रिया
इस मामले में डीजीपी को 3 दिन पहले पत्र लिखा था जिसमे कहा था राष्ट्र सुरक्षा का मामला है इसपर गंभीरता से काम करें
एक महिला प्रोफेसर सविना दिलवई का नाम सामने आया ब
इसने छात्राओं को बम्बल एप पर फेक एकाउंट बनाने के लिए कहा था , इसपर छात्राओं ने इनकार कर दिया था
छात्राओं को राहुल गांधी के फर्जी एकाउंट बनाने को कहा था मैं राहुल गांधी से कहना चाहूंगी कि उन्हें भी इस मामले में कार्यवाही करनी चाहिए क्योंकि उनके नाम का गलत इस्तमेल हुआ
इस मामले में जांच करने पर कई अन्य खुलासे हुए है जिसके साक्ष्य यूट्यूब व ट्विटर पर भी है
जेएनयू के एक प्रोफेसर अचिल विनायक भी जिंदल यूनिवर्सिटी में आए थे उन्होंने फिलिस्तीन व हमास के विषय पर चर्चा की थी
इसके साथ उन्होंने मानव बम कैसे बनाया जाता है इसके बारे में बताया और भारतीय सेना के खिलाफ भी बात की
इस मामले में उन्होंने केंद्रीय गृह मंत्री एवं हरियाणा के ग्रह मंन्त्री से भी शिकायत की है
जींदल यूनिवर्सिटी मामंले में पहले वीसी ने घटना से इन्कार कर दिया था सबुत दिखाने पर उन्होंने माफी मांगी , उन्होंने महिला प्रोफेसर को नोटिस दिया है
आयोग इससे खुश नही है सोनीपत के पुलिस कमिश्नर को मामला दर्ज करने को कहा है
जींद व उचाना के स्कूलों में सामने आ रहे मामलों को लेकर रेणु भाटिया ने कहा कि ऐसे मामले आये जो गम्भीर है
जींद में प्रिंसिपल अरेस्ट हुआ उसके बाद कैथल मामले में हमारी दखल के बाद प्रिंसिपल अरेस्ट हुआ है
*बच्चीयो के साथ छेड़छाड़ के झज्जर और अंबाला की भी शिकायत आई है जिसको हम चेक करेंगे*
हर बेटी से आहवाहन है राष्टीय व राज्य महिला आयोग दोनों आपके साथ है
बेटियों को शोषण से बचाने के लिए एक मैकेनिजम बनाने की जरूरत है