पंचकूला : हरियाणा के खान एवं भू-विज्ञान राज्य ने जिला प्रशासन की ओर से आयोजित 70वें जिला स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह के अवसर पर सेक्टर-5 स्थित परेड ग्राउंड में ध्वजारोहण किया तथा परेड का निरीक्षण किया और परेड की सलामी ली। इससे पूर्व राज्यमंत्री ने सेक्टर-12 स्थित शहीद स्मारक पर पुष्प अर्पित कर शहीदों को नमन किया।
उन्होंने कहा कि भारत के 70वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर ध्वजारोहण करते हुए बेहद खुशी का अनुभव कर रहा हूं। मातृभूमि की आन, बान और शान के लिए अपना बलिदान देने वाले सभी ज्ञात और अज्ञात शहीदों व स्वतंत्रता सेनानियों को मैं श्रद्धा से नमन करता हूं और साथ ही स्वतंत्रता दिवस के इस शुभ अवसर पर आप सभी को हार्दिक शुभकामनाएं देता हूं। उन्होंने कहा कि आज ही के दिन सन् 1947 में भारत माता के वीर सपूतों ने देश को अंग्रेजों की गुलामी से मुक्त करवाया था। इस दिन की नई सुबह के लिए हमारे असंख्य क्रांतिकारियों ने कुर्बानियां दी थी। उनके बलिदानों के कारण ही आज हम आजादी की इस खुली हवा में सांस ले रहे हैं।
उन्होंने कहा कि देश की आजादी में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी, नेताजी सुभाष चंद्र बोस, रामप्रसाद बिस्मिल, अश्फाक उल्ला खां, शहीद भगत सिंह, चंद्रशेखर आजाद तथा लाला लाजपत राय और आपके पंचकुला जिला के स्वतंत्रता सेनानी श्री देशराज परदेसी, स्वर्गीय श्री मुल्ख राज धीर, श्री परमानंद, श्री भगत सिंह, श्री सीताराम, श्री हरबंस लाल व श्री साधुराम सहित सभी स्वतंत्रता सेनानियों के योगदान को हम कभी भुला नहीं सकते। इसके अलावा देश की उन्नति में स्वामी विवेकानन्द, श्यामा प्रसाद मुखर्जी, पंडित दीनदयाल उपाध्याय, पंडित मदन मोहन मालवीय, लौहपुरूष सरदार वल्लभभाई पटेल तथा पूर्व प्रधानमंत्री श्री अटल बिहारी वाजपेयी जी सहित अनेक देशभक्त महानुभावों व कर्मयोगियों की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।
उन्होंने कहा कि आज हमारे देश को आजाद हुए 69 साल हो चुके हैं। देश के सर्वप्रिय एवं ओजस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के चमत्कारी नेतृत्व और दूरगामी व प्रेरणादायी विचारों से प्रभावित होकर आज देश का युवा, राष्ट्र्र निर्माण में अपनी अहम भूमिका निभा रहा है। हरियाणा के तेजस्वी मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल जी भी हर पल प्रदेश के चहुंमुखी विकास के लिए कड़ी मेहनत व लगन से कार्य कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि देश की बेटियों के संरक्षण, संवर्धन तथा शिक्षण के लिए प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के देशव्यापी ‘बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ’ अभियान को प्रदेश में मजबूती से चलाया गया है। इस अभियान की शुरूआत हरियाणा की धरती से ही की गई थी, जिसके फलस्वरूप 10 वर्षों में पहली बार हरियाणा में लिंगानुपात 900 के पार हो गया है।