India vs Pakistan in U-19 Asia Cup 2023: भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले क्रिकेट मैच का इंतजार फैंस बेसब्री के साथ करते हैं। दोनों ही देश में तनाव के कारण बेहद कम ही क्रिकेट के मुकाबले भारत और पाकिस्तान के बीच खेले जाते हैं। हाल ही में भारतीय क्रिकेट टीम ने वनडे वर्ल्ड कप 2023 में पाकिस्तान के खिलाफ 14 अक्टूबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में अपना आखिरी वनडे मुकाबला खेला था। इस वनडे मैच में भारतीय टीम ने पाकिस्तान को 6 विकेट से शिकस्त दी थी।
10 दिसंबर को होगा मैच: भारत और पाकिस्तान की टीम एक बार फिर से भिड़ने को तैयार है। हालांकि यह मैच अंडर-19 एशिया कप के तहत खेला जाएगा। रविवार यानी की 10 दिसंबर को भारत और पाकिस्तान की टीम दुबई में अंडर-19 एशिया कप के वनडे मुकाबले में एक दूसरे से भिड़ेगी। क्रिकेट फैंस बेसब्री के साथ भारत और पाकिस्तान के मुकाबले का इंतजार कर रहे हैं।
8 टीमों के बीच जंग: अंडर-19 एशिया कप में भारत और पाकिस्तान के अलावा अफगानिस्तान, बांग्लादेश, जापान, नेपाल, श्रीलंका और यूएई की टीम भी हिस्सा ले रही है। कुल 8 टीमों के बीच अंडर-19 एशिया कप का आयोजन किया जा रहा है। भारत अपना पहला मुकाबला अफगानिस्तान के खिलाफ खेलेगी। वहीं पाकिस्तान की टीम अपने पहले मैच में नेपाल से टकराएगी। पहला मैच खेलने के बाद यह दोनों ही टीम अपना दूसरा मुकाबला एक दूसरे के खिलाफ खेलेगी।
इतने बजे शुरू होगा मुकाबला: रविवार यानी 10 दिसंबर को सुबह 11:00 बजे से भारत और पाकिस्तान के बीच यह मुकाबला खेला जाएगा। अंडर-19 वनडे में दोनों टीमों के प्रदर्शन की बात करें तो भारत और पाकिस्तान के बीच अब तक अंडर-19 में पांच वनडे मैच खेले जा चुके हैं।
इन पांच मुकाबले में से चार में भारतीय टीम ने जीत हासिल की है। जबकि एक मुकाबला पाकिस्तान जीतने में सफल रही है। भारत ने लगातार चार मैचों में जीत दर्ज की थी। लेकिन पिछली बार जब यह टीम दोनों टीम वनडे में टकराई थी तो उस मुकाबले में पाकिस्तान ने भारत को दो विकेट से हरा दिया था।