Aaj Ka Match Kon Jeeta: मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में भारत और इंग्लैंड की महिला टीमों के बीच पहला टी20 मुकाबला खेला गया। भारतीय टीम को इस मैच में हार का सामना करना पड़ा। इंग्लैंड ने भारत को 198 का लक्ष्य दिया था, इसे टीम इंडिया चेज नहीं कर पाई।
टॉस जीतकर भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर ने गेंदबाजी चुनी और इंग्लिश ओपनर डंकले को रेणुका ने 1 रन पर वापस भेज दिया। मामला यहीं नहीं रुका और एलिस कैप्सी को रेणुका गोल्डन डक पर आउट कर दिया। यहाँ से डेनियल वायट और नताली सीवर ने मोर्चा संभाला।
नताली और डेनियल के बीच शतकीय भागीदारी हुई। 140 के स्कोर पर इंग्लैंड का तीसरा विकेट डेनियल वायट के रूप में गिरा, वह 47 गेंदों में 75 रन बनाकर आउट हुईं। हीदर नाईट 6 रन बनाकर आउट हुईं। नताली सीवर ने धमाकेदार अर्धशतक जमा दिया।
सीवर 53 गेंदों का सामना करते हुए 77 रन बनाकर आउट हुईं। निचले क्रम से एमी जोन्स ने धाकड़ बैटिंग करते हुए 9 गेंदों में ही 23 रनों की पारी खेल इंग्लैंड का स्कोर 6 विकेट पर 197 रनों तक पहुंचा दिया। भारत के लिए रेणुका सिंह ने सबसे ज्यादा 3 विकेट हासिल किये। उनके अलावा श्रेयांका पाटिल ने 2 विकेट हासिल किए।
जवाबी पारी में खेलते हुए टीम इंडिया की शुरुआत खराब रही। भारतीय टीम ने स्टार ओपनर स्मृति मंधाना का विकेट गंवाया। वह 6 रन के निजी स्कोर पर आउट हो गईं। उनके बाद जेमिमा रोड्रिग्स भी 4 रन बनाकर चलती बनीं। इससे टीम की स्थिति खराब हो गई।
दो विकेट गिरने के बाद कप्तान हरमनप्रीत कौर ने इंटेंट दिखाया लेकिन 26 रन के निजी स्कोर पर वह पवेलियन लौट गईं। उन्होंने 3 चौके और 1 छक्का जमाया। उनके बाद तेजी से खेलने का प्रयास करते हुए ऋचा घोष आउट हो गईं। वह 21 रन बनाकर चलती बनीं। शेफाली वर्मा एक छोर से रन बनाते हुए 37 गेंदों में अपनी फिफ्टी पूरी करने में सफल रहीं। वह 52 रन बनाकर लौट गईं। भारतीय टीम के सामने जरूरी रन रेट भी बढ़ गया था। इसका दबाव कनिका आहूजा पर दिखा, वह 15 रन के निजी स्कोर पर चलती बनीं। अंततः भारतीय टीम 6 विकेट पर 159 रन बना पाई। इंग्लैंड के लिए सोफी एक्लेस्टोन ने 3 विकेट झटके। इंग्लैंड ने 38 रन से जीत के साथ सीरीज में बढ़त बना ली है। दो मैच और बाकी है।