Sukhdev Singh Gogamedi Viral Video: श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या पर राजस्थान में बवाल मचा हुआ है। जयपुर समेत कई जिलों धरना-प्रदर्शन हो रहे हैं।
क्या बात सच होती है कि ‘सुखदेव सिंह ने हत्या से पहले राजस्थान में 500 सुखदेव सिंह गोगामेड़ी तैयार कर दिए? यह बात हम नहीं कह रहे बल्कि खुद सुखदेव गोगामेड़ी ने ही कही थी।
न्यूज इंडिया चैनल को दिए एक इंटरव्यू का वीडियो अब सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या के बाद वायरल हो रहा है। इंटरव्यू में गोगामेड़ी से सवाल पूछा गया था कि ‘आपको डर है कि आपको कोई मार सकता है। ऐसे में आप क्या करेंगे? जवाब में सुखदेव सिंह गोगामेड़ी ने कहा था विपक्षी पार्टी और सरकार में बैठे लोगों कभी भी किसी को भी मरवा सकते हैं। इसलिए मैं गनमैन रखता हूं साथ। ये कभी भी हमला करवा सकते हैं। रेप समेत कई झूठे मामलों में फंसा दिया तो हत्या भी करवा ही सकते हैं।
Read more at: https://hindi.oneindia.com/news/jaipur/sukhdev-singh-gogamedi-viral-video-on-rajasthan-government-about-his-murder-856315.html