Rohit Sharma and Virat Kohli: वनडे वर्ल्ड कप के फाइनल में हारने के बाद भारतीय टीम के पास एक और आईसीसी ट्रॉफी का मौका आएगा। अगले साल टी20 वर्ल्ड कप खेला जाना है। वेस्टइंडीज और यूएसए मिलकर इसे होस्ट करेंगे। इस वर्ल्ड कप में कुल बीस टीमों के बीच मुकाबले खेले जाएँगे।
हालांकि टूर्नामेंट में फ़िलहाल छह महीने बचे हैं लेकिन भारतीय टीम और कप्तान को लेकर बातचीत अभी से देखने को मिलने लगी है। रिपोर्ट्स के अनुसार अगले साल टी20 वर्ल्ड कप के दौरान भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा रहेंगे। विराट कोहली को लेकर अहम जानकारी आई है।
बताया जा रहा है कि रोहित टीम के कप्तान बने रहेंगे लेकिन विराट कोहली के लिए टीम में जगह हासिल करना मुश्किल होगा। माना जा रहा है कि कोच राहुल द्रविड़ युवा खिलाड़ियों के प्रदर्शन से खुश हैं और कोहली को नहीं लेते हुए युवाओं को मौका मिलेगा।
दैनिक जागरण के एक सीनियर जर्नलिस्ट ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा “टी 20 विश्व कप में कप्तान रहेंगे रोहित लेकिन विराट की जगह नहीं बन रही। कल दिल्ली में हुई बीसीसीआई की बैठक में पांचों चयनकर्ताओं, मुख्य कोच राहुल द्रविड़ और तीन बीसीसीआई पदाधिकारियों की उपस्थिति में इस पर चर्चा हुई। शुभमन गिल और यशश्वी जायसवाल के आने से विराट की जगह नहीं बन रही। बीसीसीआई पदाधिकारी इस मामले में विराट से बात करेंगे। रोहित चाहते थे कि अगर उन्हें टी20 विश्व कप में कप्तान बनाना है तो ये अभी तय कर दिया जाए। बीसीसीआई ने तय कर दिया है कि रोहित शर्मा ही टी20 विश्व कप में कप्तान होंगे।”
यह भी कहा गया कि रोहित यह कप्तानी को लेकर अभी से चीजें तय करने के लिए कह रहे थे और अधिकारियों ने उनको नेतृत्व देने का फैसला लिया है। हालांकि बाकी चीजें आने वाले समय में साफ़ हो पाएगी। रोहित के अनुभव को देखते हुए सबसे छोटे प्रारूप में कप्तान बनाये रखने का निर्णय लिया जाता है, तो कोई हैरानी नहीं होनी चाहिए।