Punjab News: पंजाब के किसानों के खुशखबरी है. अब वो प्रदेश की मंडियों में अपनी धान की फसल 7 दिसंबर तक बेच सकेंगे. दरअसल, केंद्रीय खाद्य और सार्वजनिक वितरण मंत्रालय की तरफ से पंजाब सरकार (Punjab Government) के अनुरोध को स्वीकार कर लिया है. इसमें पंजाब सरकार की तरफ से धान खरीद का समय एक सप्ताह और बढ़ाने का अनुरोध किया था. पंजाब सरकार की तरफ से केंद्रीय खाद्य और सार्वजनिक वितरण मंत्रालय को कहा गया था कि पंजाब में इस साल जुलाई में आई बाढ़ की वजह से फसलों की बुआई में देरी हुई जिससे धान को पकने में भी समय लग गया.
गौरतलब है कि केंद्रीय खाद्य और सार्वजनिक वितरण मंत्रालय की तरफ से पहले धान खरीद की अवधि 30 नवंबर 2023 रखी गई थी. मगर राज्य सरकार के अनुरोध के बाद इसे बदल दिया गया. अब डीएफपीडी से सरकार 7 दिसंबर तक फसल खरीदेगी. खाद्य, नागरिक आपूर्ति और उपभोक्ता मामलों के मंत्री लाल चंद कटारूचक ने बताया कि मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान की तरफ से केंद्रीय खाद्य और सार्वजनिक वितरण मंत्रालय को धान खरीद की अवधि बढ़ाने के लिए पत्र भेजा गया था. इसमें कहा गया था कि बाढ़ की वजह से बुआई में देरी हुई है. प्रदेश के धान की कटाई में अभी 6 दिन का समय लग सकता है. वहीं अब केंद्र खाद्य एजेंसी की ओर से धान खरीद का समय बढ़ाए जाने के बाद मंत्री कटारूचक ने उनका धन्यवाद किया है.
185 मीट्रिक टन धान की हो चुकी है खरीदी
खाद्य, नागरिक आपूर्ति और उपभोक्ता मामलों के मंत्री लाल चंद कटारूचक ने बताया कि अब तक प्रदेश में लगभग 185 लाख मीट्रिक टन धान की खरीद की जा चुकी है. इसके साथ ही ज्यादातार किसानों के खाते में पैसे भी भेजे जा चुके है. अब जल्द ही बाकि किसानों के अकाउंट में भी पैसे भेजे जाएंगे. सरकार की तरफ से अब तक करीब 39,400 करोड़ रुपए किसानों के खातों में ट्रांसफर किए जा चुके हैं.