Lal diary in Rajasthan Election 2023: राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 में ‘लाल डायरी’ मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का पीछा नहीं छोड़ रही है। 25 नवंबर को मतदान हुआ है। 30 नवंबर को राजस्थान चुनाव पर एग्जिट पोल आ रहे हैं और उसके बाद 3 दिसंबर को मतगणना होगी। इससे पहले लाल डायरी ने नया खुलासा किया है।
राजस्थान चुनाव 2023 में ‘लाल डायरी’ वाले नेता के अवतार में सामने आए राजेंद्र सिंह गुढ़ा ने नए पन्ने जारी किए हैं, जिनमें दावा किया गया है कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत अपने ही डिप्टी सीएम रहे सचिन पायलट की रैकी करवाया करते थे। इन पन्नों पर सचिन पायलट की बगावत के वक्त की बातों का जिक्र है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार लाल डायरी के नए पन्नों में लिखा है कि ”सरकार गिराने की योजना बनाई जा रही है। आए दिन गुड़गांव में कोई फ्लैट है और महरौली में दानिश अबरार का फार्म हाउस पर रुककर ऐसी गतिविधियां कर रहा है। तब सीएम साहब बोले तुम कोई ऐसी व्यवस्था करो कि सचिन पायलट की पूरी योजना की रिकॉर्डिंग मिल जाए। सचिन पायलट पर नजर रखें कि सचिन पायलट इधर से कब दिल्ली जा रहा है?’
राजेंद्र गुढ़ा ने पूर्व में दावा किया था कि लाल डायरी में जयपुर आए सोनिया गांधी के भाई का भी जिक्र है। लाल डायरी में लिखा है कि होटल शिव विलास के मालिक के बेटे के विवाह समारोह में सोनिया गांधी के भाई पहुंचे थे। इसी भाई की मुख्यमंत्री गहलोत से मुलाकात फिक्स कराने के लिए सीएम के OSD शशिकांत शर्मा से कहा गया था। हालांकि गुढ़ा ने आगे बताया कि वो सोनिया गांधी का भाई नहीं, कोई दलाल था।
राजस्थान में कहां से आई लाल डायरी?
बता दें कि राजस्थान में लाल डायरी अशोक गहलोत सरकार में मंत्री रहे राजेंद्र गुढ़ा लेकर आए। दरअसल, झुंझुनूं जिले की उदयपुरवाटी सीट से बसपा की टिकट पर जीतकर आए और कांग्रेस में शामिल हो गए। अशोक गहलोत सरकार में मंत्री भी बने। राजस्थान चुनाव 2023 की घोषणा से पहले गुढ़ा ने विधानसभा में महिला सुरक्षा पर गहलोत सरकार के खिलाफ बोल गए। अपनी ही सरकार के खिलाफ बोलने की वजह से गुढ़ा को मंत्री पद से हटा दिया। इसके बाद राजेंद्र गुढ़ा ने दावा किया कि उनके पास एक लाल डायरी है, जिसमें अशोक गहलोत सरकार के भ्रष्टाचार के सबूत हैं। इस बार चुनाव में राजेंद्र गुढ़ा शिवसेना की टिकट से चुनाव लड़ रहे हैं। उदयपुरवाटी सीट पर राजेंद्र गुढ़ा भाजपा के शुभकरण चौधरी व कांग्रेस के भगवाना राम सैनी के साथ त्रिकोणीय मुकाबले में फंसे हुए हैं।