नई दिल्ली। दिल्ली के बाद अब पंजाब में भी आम आदमी पार्टी (आप) सरकार ने मुख्यमंत्री मुफ्त तीर्थयात्रा योजना की शुरूआत कर दी है। संगरूर के धूरी से सोमवार को श्रीहजूर साहिब की छह दिन की यात्रा पर श्रद्धालुओं का पहला जत्था रवाना हुआ। आप के राष्ट्रीय संयोजक व दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने तीर्थयात्रियों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
केजरीवाल ने इस मौके कहा कि योजना के तहत बुजुर्ग लोगों को अलग-अलग तीर्थ स्थानों की तीर्थयात्रा कराई जाएगी। उनके आने-जाने, रहने-खाने का सारा खर्च पंजाब सरकार देगी। हर सप्ताह कई ट्रेनें जाएंगी। आजादी के 75 सालों में एक भी लोगों को मुफ्त तीर्थ यात्रा करवाने वाली एक भी सरकार नहीं आई। देश में सबसे पहले दिल्ली में इस योजना की शुरूआत हुई। अब तक दिल्ली सरकार 80 हजार से अधिक लोगों को तीर्थयात्रा करवा चुकी है।
मान ने कहा कि पहली ट्रेन श्री अकाल तख्त से तख्त श्री हजूर साहिब, नान्देड तक जाएगी। पहली ट्रेन में अमृतसर से करीब 300, जालंधर से 200 और धूरी से करीब 500 यात्रियों सहित करीब 1040 लोग यात्रा पर रवाना हुए हैं।अगले कुछ दिनों में तीन-तीन ट्रेनें वृंदावन और वाराणसी, एक ट्रेन मलेरकोटला से अजमेर सरीफ व पटना साहिब के लिए भी रवाना की जाएंगी। एसी बसों से भी श्री दमदमा साहिब, अकाल तख्त, फतेहगढ़, पटियाला, वैष्णो देवी, नैना देवी, माता ज्वाला जी समेत अन्य तीर्थ स्थलों की यात्रा करवाई जाएगी।