ऑस्ट्रेलिया की टीम वर्ल्ड कप 2023 की ट्रॉफी के साथ स्वदेश लौट चुकी है। यह छठी बार है, जब कंगारू टीम विश्व कप चैंपियन बनी है। चौंकाने वाली ये है कि जब विश्व विजेता कप्तान पैट कमिंस अपने घर लौटे तो उनके स्वागत के लिए कोई नहीं पहुंचा। एयरपोर्ट पर सिर्फ तीन-चार फोटोग्राफर उनके फोटो खींच रहे थे। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। लोग इस पर खूब रिएक्शन दे रहे हैं। अधिकतर लोगों का कहना है कि अगर भारत विश्व विजेता बनता तो लोग खिलाड़ियों के लिए पलक-पावड़े बिछा देते।
वायरल हो रहे वीडियो में ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस अपने सामान के साथ एयरपोर्ट से बाहर निकल रहे हैं। जहां तीन-चार फोटोग्राफर उनके फोटो ले रहे हैं। लेकिन, इस दौरान न तो उनके परिवार के लोग दिख रहे हैं और न ही कोई क्रिकेट फैन उनके स्वागत के लिए खड़ा नजर आ रहा है। वीडियो पर क्रिकेट फैंस अब जमकर कमेंट कर रहे हैं।
No excitement?
Pat Cummins returns home after winning the World Cup but there ain’t many people to receive the World Champions.pic.twitter.com/yb5Ya6S6iz
— Cricketopia (@CricketopiaCom) November 22, 2023
क्रिकेट फैंस का कहना है कि इस तरह की बेरुखी उन्होंने पहले कभी नहीं देखी। जिस खेल का ऑस्ट्रेलिया का राष्ट्रीय खेल कहा जाता है। उस खेल के विश्व विजेता का ऐसा स्वागत समझ से परे है। अगर भारतीय टीम वर्ल्ड कप जीतती तो कई दिनों तक जश्न मनता। विश्व विजेता टीम के खिलाड़ियों के लिए विशेष रोड शो निकाला जाता।