Congo Stampede: मंगलवार को कांगो रिपब्लिक के एक मिलिट्री स्टेडियम में भगदड़ मचने से कम से कम 37 लोग मारे गए हैं। स्थानीय अधिकारियों के मुताबिक, युवाओं की बड़ी भीड़ सैन्य भर्ती कार्यक्रम के दौरान पहुंच गये थे, जिसकी वजह से स्टेडियम खचाखच भड़ चुकी थी और उसी दौरान भगदड़ मच गई और 37 लोगों की मौत हो गई।
स्थानीय मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक, पिछले एक हफ्ते से सैन्य भर्ती चल रही है, जिसमें हर दिन भर्ती केंद्रों के बाहर लंबी लाइनें लगी रहती हैं, क्योंकि युवा लोग सेना में शामिल होने की मांग कर रहे हैं। कांगो में सेना ही वो संस्थान है, जहां ज्यादा से ज्यादा लोगों को नौकरी मिलती है।
रिपोर्ट के मुताबिक, इस भर्ती कार्यक्रम के दौरान हर दिन करीब 700 लोग रजिस्ट्रेशन करवा रहे थे, जबकि सिर्फ 1500 लोगों की ही भर्ती होने वाली थी। प्रधान मंत्री कार्यालय की क्राइसिस यूनिट ने मंगलवार को एक प्रेस रिलीज जारी करते हुए बताया है, कि “आपातकालीन सेवाओं ने फिलहाल बताया है, कि इस हादसे में 37 लोगों की मौत हुई है और कई लोग घायल हैं।”
हालांकि, फिलहाल पता नहीं चल पाया है, कि भगदड़ मचने की वजह क्या है, लेकिन स्थानीय अधिकारी इसकी जांच कर रहे हैं।