इज़रायल (Israel) और फिलिस्तीनी आतंकी संगठन हमास (Hamas) के बीच 7 अक्टूबर को शुरू हुए युद्ध को एक महीने से ज़्यादा समय पूरा हो चुका है। कुछ दिन पहले तक इस युद्ध में राहत के आसार नज़र नहीं आ रहे थे। पर अब इज़रायल सरकार और हमास ने आपसी बातचीत के ज़रिए एक 4 दिन का युद्ध विराम समझौता कर लिया है। यह समझौता गुरुवार, 23 नवंबर से लागू किया जाएगा और इस दौरान युद्ध की गतिविधियों को पूरी तरह से बंद कर दिया जाएगा। हमास भी 4 दिन के इस युद्ध विराम के समझौते के तहत करीब 50 इज़रायली बंधकों को रिहा करेगा। पर 4 दिन का यह युद्ध विराम युद्ध का अंत नहीं है और इज़रायली सरकार ने यह साफ कर दिया है।
विराम के बाद फिर शुरू होगा युद्ध
इज़रायल की सरकार ने हमास के खिलाफ चल रहे युद्ध पर 4 दिन का विराम लगाने पर ग्रीन सिग्नल दे दिया है। इससे ग़ाज़ावासियों को काफी राहत मिलेगी। पर यह राहत परमानेंट नहीं होगी। इज़रायली सरकार ने यह साफ कर दिया है कि 4 दिन के युद्ध विराम के बाद उनकी सेना हमास के खिलाफ अपने युद्ध को फिर शुरू कर देगी।
हमास का खात्मा चाहता है इज़रायल
इज़रायली सेना की गाज़ा में कार्रवाई से पहले ही इज़रायली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू (Benjamin Netanyahu) ने यह साफ कर दिया था कि इज़रायल हमास का खात्मा चाहता है और ऐसा करने तक युद्ध जारी रहेगा।