*चण्डीगढ़ ब्रेकिंग*
*हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज की अध्यक्षता में चल गृह विभाग की हुई अहम बैठक*
बैठक के बाद हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज का बयान
कानून व्यवस्था को लेकर चर्चा की गई है
विज ने कहा अब ये मीटिंग हर माह के दूसरे मंगलवार को रखी जाएगी
ये बैठक अब अलग – अलग विभागो के प्रमुखों के साथ होगी
विज ने कहा विभागों के प्रमुखों की तरफ से महीने की गतिविधियां प्रस्तुत करेंगे
पब्लिक और पुलिस के बीच कोर्डिनेशन बेहतर हो इसके लिए हर माह अंतिम सोमवार को सभी जिलों के एसपी लोगों के साथ बैठक करें ताकि लोगों के साथ बेहतर सामंजस्य बन सके– अनिल विज
विज ने कहा नारकोटिक कंट्रोल ब्यौरों में कई गिरफ्तारियां हुई है अभी 40 के करीब लोग परवेंटिव अरेस्ट किए गए है
विज ने कहा एक साल के लिए परवेंटिव अरेस्ट किया जा सकता है
विज ने कहा इसके लिए एडवाइजरी बोर्ड गठित किया था जिसमे हाई कोर्ट के 2 जज और वकील भी है
विज ने कहा इसके तहत अधिकार है रेगुलर ऑफेंडर को एक साल के लिए गिरफ्तार किया है , आने वाले समय मे भी ऐसे बार – बार अपराध करने वालो को गिरफ्तार भी करेंगे
विज ने कहा कि ऐसे अपराधियो की सूची मांगी थी जिनपर 50 , 40 या 30 या 10 से अधिक केस है उन पर भी नजर रखने को कहा है
विज ने कहा पुलिस कर्मचारियों के एनवायरमेंट को ठीक करने को कहा है
टूटी हुई चौकियों को फिर से ठीक किया जाए इसके लिए भी रिपोर्ट मांगी है– अनिल विज
विज ने कहा उन्होंने पुलिस कर्मचारियों को आवासीय सुविधा देने को भी कहा है
विज ने कहा हर चौकी और थाने में एक पिअन रखने को कहा है
विज ने कहा जिले की बाकी जानकारी भी हमने एकत्रित किया है
विज ने जांच अधिकारियों पर कार्रवाई मामले में स्टेटस रिपोर्ट पर कहा कि मेरे कार्यलय में कल रिपोर्ट आ चुकी है
विज ने कहा कि इसमें विभाग ने कहा गया है कि 1 साल से अधिक पेंडिंग मामलों की संख्या 99 बताई गई है जबकि पहले 372 थी
विज ने कहा या पहले की रिपोर्ट गलत थी या अब गलत है इसकी जानकारी दें
विज ने कहा कल 3:40 पर रिसीव हुई थी अब मैंने गृह सचिव को लिखा है कि जांच करे अगर गलत तथ्य दिए है तो ये सरकार को मिस लीड करना है
—-
जहरीली शराब से हुई मौतों के मामंले पर बोले विज
जहरीली शराब बना रहे व्यक्ति , जिसकी जमीन पर बना रहा था , जिसने बोतल दी , इसके इलावा जिसने ढक्कन और लेबल उपलब्ध करवाया सभी को गिरफ्तार कर लिया है
विज ने कहा कि इसमें कुछ कांग्रेस के नेता है उन पर कार्रवाई हो रही है
विज ने प्रदेश में गायों के लिए रेस्ट हाउस (काऊ हॉस्टल) के बनाने के बयान पर विज बदले
जमाना बदल गया है पहले गाय को पाला जाता था अब कुत्ते को पाला जाता है
विज ने कहा पहले घरों में फूल लगाए जाते थे अब कांटे लगाए जाते है
विज ने कहा कि गाय को हमने माता को दर्जा दिया है , माता दो ही हो सकती है एक जन्म देने वाली एक पालने वाली
विज ने कहा कि गाय जन मानस के महत्व का पशु है जिसको बचाना भी चाहिए और पालन भी चाहिए
इसके दूध में सभी गुण है जो पाल सकती है
विज ने कहा शहरीकरण के चलते शहरों में गाय पालना मुश्किल है
पेन गेस्ट की तरह गाय के लिए ऐसा होना चाहिए कि कोई खाना दे और कोई रख ले विज ने कहा हर परिवार को कम से कम एक गाय पालनी चाहिए– अनिल विज