Haryana News: हरियाणा में जहरीली शराब से हुई मौतों को लेकर प्रदेश की मनोहर लाल खट्टर सरकार (Maohar Lal Khattar) विपक्ष के निशाने पर है. आम आदमी पार्टी (AAP) ने गुरुवार को प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सुशील गुप्ता (Sushil Gupta) के नेतृत्व में यमुनानगर (Yamunanagar) जिला सचिवालय के सामने धरना दिया. इस दौरान आप कार्यकर्ताओं ने बीजेपी-जेजेपी की गठबंधन सरकार के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया. धरने में जहरीली शराब से मरे मृतकों के परिजनों को भी शामिल होने के लिए बुलाया गया था.
हरियाणा आप के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सुशील गुप्ता ने एक्स पर पोस्ट कर धरने के बारे में जानकारी देते हुए लिखा, “यमुनानगर और साथ लगते आस-पास के जिलों में खुलेआम बिक रही जहरीली शराब के खिलाफ जिला मुख्यालय पर विरोध प्रदर्शन किया. इस जहरीली शराब से अब तक 25 से ज्यादा जान जा चुकी है. इस विरोध प्रदर्शन में पीड़ित परिवारों के लोग भी अपनी व्यथा लेकर पहुंचे. यमुनानगर में खुलेआम ये मौत का खेल चल रहा है, सरकार और प्रशासन आखें मूंदे हुए हैं, अगर समय रहते अवैध शराब के माफियाओं पर नकेल कस दी जाती तो आज इतनी बड़ी त्रासदी नहीं होती.” सुशील गुप्ता ने मामले में सरकार और प्रशासन पर लापरवाही के आरोप लगाए हैं.
आप ने प्रशासन को दिया अल्टीमेटम
आम आदमी पार्टी ने मृतकों के परिजनों को एक करोड़ रुपये की आर्थिक सहायता देने की मांग की है. इसके अलावा मृतकों के परिवार से एक आश्रित को सरकारी नौकरी देने की भी मांग की गई है. वहीं डॉ. सुशील गुप्ता ने कहा कि शराब माफियाओं को संरक्षण देने वाले सरकार और प्रशासन में बैठे लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाए. समाज में जहरीली शराब का जहर घोलने वाले और बेकसूर लोगों की हत्या के दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए. आप प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि हमने प्रशासन को इन सभी मांगों के लिए 10 दिन का समय दिया है, वरना इससे भी बड़ा आन्दोलन किया जाएगा.