Indian Railway Increased Train Fare : भारतीय रेलवे किराया बढ़ोतरी के इतिहास की सबसे बड़ी खबर है। रेलवे छठ पूजा के मौके पर मुंबई से पटना के लिए एक व्यक्ति का किराया करीब दस हजार रुपए वसूल रहा है। भारतीय रेलवे ने छठ पूजा पर यात्रियों की सुविधा के लिए सुविधा ट्रेन चलाई है लेकिन सुविधा के नाम रेलवे जबरदस्त वसूली कर रहा है। कभी रेलवे में महज 50 पैसे प्रतिकिलोमीटर किराया बढ़ोतरी पर तत्कालीन रेलमंत्री दिनेश त्रिवेदी की कुर्सी चली गई थी। वहीं अब त्यौहार पर रेलवे जबरदस्त वसूली कर रहा है। पहले रेलवे यात्रियों को त्यौहार पर अपने घर पहुंचाने की जिम्मेंदारी उठता था और अब लाभ उठा रहा है।
मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनल से पटना के लिए चलाई गई ट्रेन में सेकेंड एसी श्रेणी का किराया 2950 रुपए है लेकिन रेलवे सुविधा स्पेशल के नाम पर 5900 रुपए किराया अलग से वसूल कर रहा है। रेलवे ऐसा सभी श्रेणियों में कर रहा है। फिर चाहे वह शयनयान हो या थर्ड एसी। रेलवे ने इसे बढ़ोतरी को डायनमिक फेयर नाम दिया है। रेलवे ने ट्रेन का नाम पटना सुविधा एक्सप्रेस रखा है लेकिन इस ट्रेन के किराया सुनकर रेलयात्रियों को बड़ी असुविधा हो रही है।
क्या होता डायनमिक फेयर
डायनमिक फेयर सिस्टम का इस्तेमाल विमानन क्षेत्र में होता है। इस प्रणाली बेस किराए के बाद हर सीट की कीमत यात्रा दिनांक, रूट और यात्रियों की टिकट मांग पर बढ़ती जाती है। कोई भी यात्री जो पहले टिकट कटवाएगा उसका किराया कम होगा और जो बाद में कटवाएगा उसका किराया उतना ही महंगा होगा। यह प्रणाली रेलवे ने राजधानी, शताब्दी और हमसफर ट्रेनों में लागू की है लेकिन इसके बावजूद कभी भी किसी ट्रेन का किराया इतना महंगा नहीं होता है।